सूरत आगजनी: प्रवासियों की मदद के लिए आगे आए जनप्रतिनिधि, शिवगंज प्रधान प्रतिनिधि देवड़ा ने जताया आभार

सूरत आगजनी: प्रवासियों की मदद के लिए आगे आए जनप्रतिनिधि, शिवगंज प्रधान प्रतिनिधि देवड़ा ने जताया आभार

सिरोही – गुजरात के सूरत शहर में हाल ही में हुई भीषण आगजनी में सैकड़ों दुकानों के जलकर राख होने और प्रवासी व्यापारियों को भारी नुकसान होने के बाद राजस्थान सरकार और जनप्रतिनिधियों ने संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय दिया। शिवगंज प्रधान प्रतिनिधि विशन सिंह देवड़ा ने इस मुश्किल घड़ी में प्रवासियों के लिए उठाए गए कदमों के लिए सरकार और जनप्रतिनिधियों का आभार जताया।

देवड़ा ने कहा कि इस आगजनी में प्रवासी भाइयों की जीवनभर की कमाई आग की भेंट चढ़ गई, जिसका आकलन करना भी कठिन है। उन्होंने दिवंगतों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

सरकार की त्वरित सहायता और जनप्रतिनिधियों की सक्रियता

विशन सिंह देवड़ा ने बताया कि घटना के तुरंत बाद राजस्थान सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सहायता राशि की घोषणा की, जो यह दर्शाता है कि सरकार प्रवासियों की पीड़ा के प्रति संवेदनशील है।

उन्होंने बताया कि लोकप्रिय सांसद लुंबाराम चौधरी और मंत्री ओटाराम देवासी ने गुजरात के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रवासियों के लिए आर्थिक सहायता की मांग की। सांसद चौधरी स्वयं सूरत पहुंचे, प्रवासी भाइयों से मिले, उन्हें सांत्वना दी और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

अपनों के साथ खड़े हैं जनप्रतिनिधि

देवड़ा ने कहा कि इस कठिन समय में हमारे जनप्रतिनिधियों ने साबित कर दिया कि वे प्रवासियों के दुख में सहभागी हैं और हरसंभव सहायता के लिए तत्पर हैं। उन्होंने कहा, "हम सब प्रवासियों के साथ खड़े हैं, यह कठिन समय जल्द ही बीत जाएगा।"

उन्होंने यह भी बताया कि वे स्वयं सांसद और मंत्री के निरंतर संपर्क में रहे और अपनी ओर से हरसंभव सहायता का प्रयास किया।

समाज की एकजुटता से मिलेगी हिम्मत

देवड़ा ने प्रवासियों से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि समाज की एकजुटता और सरकार की तत्परता से वे इस संकट से जल्द उबर सकेंगे। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों और प्रवासी समाज से जुड़े लोगों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस कठिन समय में संवेदनशीलता दिखाई।



Post a Comment

Previous Post Next Post