सिरोही जिले को भाजपा सरकार की ऐतिहासिक सौगातें: राज्यमंत्री ओटाराम देवासी
सिरोही, 2 मार्च – राजस्थान सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट 2025-26 में सिरोही जिले को कई ऐतिहासिक सौगातें मिली हैं। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि सिरोही के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, पर्यटन, धार्मिक स्थलों के विकास सहित कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ की गई हैं।
कृषि शिक्षा में नया युग: सिरोही में खुलेगा कृषि महाविद्यालय
लंबे समय से सिरोही जिले के लोगों की कृषि महाविद्यालय खोलने की मांग थी, जिसे इस बजट में स्वीकृति मिल गई है। इससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को कृषि क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
सड़क और परिवहन के लिए करोड़ों की सौगात
भाजपा सरकार ने सिरोही जिले में सड़कों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए भी महत्वपूर्ण घोषणाएँ की हैं:
- 21 करोड़ रुपये की लागत से कृष्णागंज-सियाकरा-सानपुर सड़क (16 किमी) का चौड़ीकरण।
- 18 करोड़ रुपये की लागत से बागसीन-वान-कैलाशनगर सड़क (18 किमी) का विकास।
- 1.60 करोड़ रुपये की लागत से सांचौर (एनएच-15) से आबूरोड (एसएच-11) तक 107 किमी सड़क की डीपीआर तैयार की जाएगी।
- आबूरोड, शिवगंज और सिरोही रोडवेज बस स्टैंड के जीर्णोद्धार के लिए भी बजट स्वीकृत।
पर्यटन और धार्मिक स्थलों का विकास
राज्यमंत्री ने बताया कि सिरोही जिले के धार्मिक और पर्यटन स्थलों के उन्नयन पर भी सरकार का विशेष ध्यान है:
- मार्कुडेश्वर महादेव मंदिर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।
- सारणेश्वर महादेव और चामुंडा माता मंदिर, मुंडारा का जीर्णोद्धार होगा।
- माउंट आबू में एयरो स्पोर्ट्स एक्टिविटीज शुरू की जाएंगी।
- माउंट आबू गोल्फ कोर्स और पोलो ग्राउंड के पुनरुद्धार के लिए बजट स्वीकृत।
शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव
- सिरोही में कन्या महाविद्यालय खोला जाएगा।
- पॉलिटेक्निक महाविद्यालय सिरोही में सिविल ब्रांच शुरू होगी।
- रेवदर-सिरोही महाविद्यालय में नए विषय प्रारंभ किए जाएंगे।
- विद्यालय स्तर पर सावित्री बाई फुले छात्रावास की स्थापना होगी।
चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार
- सिरोही में खाद्य प्रयोगशाला की स्थापना कर खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने की पहल।
- सभी जिला अस्पतालों में 10 बेड की हीमो डायलिसिस सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
- टाइप-1 डायबिटीज मरीजों के लिए जिला अस्पतालों में डायबिटिक क्लीनिक खोले जाएंगे।
- गंभीर बीमारियों के लिए डे-केयर सेंटर की स्थापना प्रस्तावित।
- ई-हेल्थ रिकॉर्ड योजना का प्रथम चरण जून 2025 तक पूरा होगा।
सिरोही हवाई पट्टी का होगा उन्नयन
सरकार ने सिरोही की हवाई पट्टी के रखरखाव और उन्नयन के लिए भी बजट स्वीकृत किया है। इसे चरणबद्ध तरीके से विकसित कर बड़े विमानों की लैंडिंग के योग्य बनाया जाएगा।
पत्रकार वार्ता में मौजूद भाजपा नेता
इस अवसर पर पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. रक्षा भंडारी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्रसिंह चौहान, जिला महामंत्री नरपतसिंह राणावत, गणपतसिंह, नारायण देवासी सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
भाजपा सरकार का सिरोही को समृद्ध बनाने का संकल्प
राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि भजनलाल शर्मा सरकार ने सिरोही के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता दी है। यह बजट जिले के शिक्षा, चिकित्सा, परिवहन, धार्मिक स्थलों और पर्यटन के लिए मील का पत्थर साबित होगा।