सिरोही जिले को बजट में मिली ऐतिहासिक सौगातें: कृषि महाविद्यालय खोलने की घोषणा पर युवाओं में उत्साह
सिरोही, 1 मार्च।
राजस्थान सरकार के पूरक बजट 2025-26 में सिरोही जिले को मिली ऐतिहासिक सौगातों को लेकर जिलेभर में हर्ष का माहौल है। इसी क्रम में, राजकीय महाविद्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. रक्षा भंडारी के आतिथ्य में एक धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र सिंह चौहान, पूर्व जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी एवं युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गोपाल माली सहित कई कार्यकर्ता और छात्र उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. रक्षा भंडारी ने कहा कि सिरोही जिला कृषि प्रधान क्षेत्र होने के कारण लंबे समय से कृषि महाविद्यालय की मांग की जा रही थी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के प्रयासों से यह मांग अब पूरी हो रही है। उन्होंने कहा कि कृषि महाविद्यालय खुलने से जिले के छात्र-छात्राओं को उच्च अध्ययन का अवसर मिलेगा और वे बाहर जाने की जरूरत से बच सकेंगे।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र सिंह चौहान ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पार्टी ने जो वादे किए थे, वे पूरे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से प्रगति कर रहा है।
भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी ने कहा कि सिरोही जिले को बजट में कई अन्य सौगातें भी मिली हैं, जो जिले के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और वित्त मंत्री दियाकुमारी का आभार व्यक्त किया।
युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गोपाल माली ने कृषि महाविद्यालय की घोषणा पर खुशी जताते हुए कहा कि इससे न केवल शिक्षा के क्षेत्र में विकास होगा, बल्कि युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे।
इस अवसर पर भाजपा जिला प्रवक्ता रोहित खत्री ने बताया कि जिले को मिली सौगातों को लेकर युवा मोर्चा द्वारा आतिशबाजी कर खुशी जताई गई। कार्यक्रम में युवा मोर्चा महामंत्री अनिल प्रजापत, जब्बरसिंह चौहान, गोविंद माली, सुनील गुप्ता, हिम्मत छिपा, इंदर सिंह मकवाना, रणछोड़ प्रजापत सहित कई युवा साथी उपस्थित थे।
सिरोही जिले को मिली इन सौगातों से यहां के विकास को नई दिशा मिलेगी और क्षेत्र के युवाओं के भविष्य को संवारने में यह निर्णय महत्वपूर्ण साबित होगा।