सिरोही को बड़ी सौगात: जिले में खुलेगा नवीन कृषि महाविद्यालय, मार्कुडेश्वर महादेव मंदिर बनेगा पर्यटन स्थल

सिरोही को बड़ी सौगात: जिले में खुलेगा नवीन कृषि महाविद्यालय, मार्कुडेश्वर महादेव मंदिर बनेगा पर्यटन स्थल

सिरोही, 28 फरवरी।
सिरोही जिले के विकास को नई दिशा देने वाली खबर आई है। वर्षों से चली आ रही मांग आखिरकार पूरी हुई और सिरोही मुख्यालय पर नवीन कृषि महाविद्यालय खोलने की घोषणा कर दी गई है। राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के अथक प्रयासों से यह सपना साकार हुआ, जिसे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने 2025-26 के बजट में स्वीकृति दी।

कृषि क्षेत्र को मिलेगा बढ़ावा

सिरोही जिला कृषि प्रधान क्षेत्र होने के बावजूद यहां कृषि शिक्षा और अनुसंधान की सुविधाएं सीमित थीं। अब कृषि महाविद्यालय खुलने से स्थानीय युवाओं को उच्च कृषि शिक्षा और शोध का लाभ मिलेगा। राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने बताया कि यह संस्थान ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों के युवाओं को आधुनिक कृषि तकनीकों से जोड़ने में मदद करेगा।

मार्कुडेश्वर महादेव मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में मिलेगा नया स्वरूप

सिरोही के पिण्डवाड़ा क्षेत्र में स्थित मार्कुडेश्वर महादेव मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा की गई है। यह मंदिर अपनी ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता के लिए प्रसिद्ध है, जहां दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होने से क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी, स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

सड़कों के विकास को भी मिली हरी झंडी

भाजपा जिला प्रवक्ता रोहित खत्री ने बताया कि सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा क्षेत्र में सड़क चौड़ाईकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए करोड़ों रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। इनमें प्रमुख रूप से—
✅ स्वरूपगंज से कालन्द्री सड़क (19 किमी) – 25 करोड़
✅ सिवेरा से मालनू सड़क व पुलिया निर्माण – 6.20 करोड़
✅ अचपुरा से कासिन्द्रा सड़क (3.5 किमी) – 8 करोड़
✅ पिण्डवाड़ा से उदयपुर रोड वाया गडिया सड़क – 5.30 करोड़

सिरोही के विकास को नई गति

यह पूरक बजट सिरोही जिले के लिए मील का पत्थर साबित होगा। कृषि महाविद्यालय से शिक्षा और अनुसंधान को बढ़ावा मिलेगा, जबकि मार्कुडेश्वर महादेव मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने से धार्मिक और आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि होगी। साथ ही, सड़कों के चौड़ाईकरण और सुदृढ़ीकरण से क्षेत्र की कनेक्टिविटी मजबूत होगी। यह बजट सिरोही को शिक्षा, पर्यटन और आधारभूत संरचना के नए आयामों तक पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त करेगा।




#सिरोही #कृषि_महाविद्यालय #राज्यमंत्री_ओटाराम_देवासी #भजनलाल_सरकार #दिया_कुमारी #मार्कुडेश्वर_महादेव_मंदिर #पर्यटन_विकास #सड़क_विकास #पिण्डवाड़ा #राजस्थान_विकास #शिक्षा #कृषि_शिक्षा #इंफ्रास्ट्रक्चर



Post a Comment

Previous Post Next Post