सांसद लुम्बाराम चौधरी का बेंगलुरु में भव्य स्वागत, प्रवासी समाज ने स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह का किया आयोजन

सांसद लुम्बाराम चौधरी का बेंगलुरु में भव्य स्वागत, प्रवासी समाज ने स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह का किया आयोजन

बेंगलुरु में लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार पहुंचे सांसद लुम्बाराम चौधरी का प्रवासी राजस्थान समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कर्नाटक पटेल भवन में छत्तीस कौम प्रवासी समाज की ओर से धन्यवाद सभा एवं स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

इस सम्मान समारोह में राजपूत समाज, जांगीड़ समाज, राजपुरोहित समाज, आंजणा पटेल समाज, देवासी समाज, माली समाज, क्षत्रिय घांची समाज, जैन समाज, प्रजापत समाज, सिरवी समाज, लुहार समाज सहित अनेक प्रवासी समाजों के प्रमुख मौजूद रहे।

समारोह में प्रवासी समाज की प्रमुख समस्याओं—पानी, रेल सेवा और हवाई अड्डे को लेकर चर्चा की गई। इस पर सांसद लुम्बाराम चौधरी ने भरोसा दिलाया कि वे बेंगलुरु से राजस्थान के लिए नई रेल सेवाओं, मारवाड़ क्षेत्र में नर्मदा नहर, माही बांध और आबू रोड हवाई अड्डे के विस्तार के लिए हर स्तर पर प्रयासरत हैं।

इस अवसर पर मगसिंह राजपूत (राजपूत समाज), रणजीतसिंह राजपुरोहित (राजपुरोहित संघ), दुर्गाराम आंजणा (आंजणा पटेल समाज), पोलाराम जांगीड़ (जांगीड़ समाज), गोपालराम देवासी (देवासी समाज), गणेशाराम घांची (घांची समाज), अशोक माली (माली समाज), रामलाल सिरवी (सिरवी समाज) और पहाड़ सिंह (राजपूत परिषद) सहित विभिन्न समाजों के अध्यक्ष एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

प्रवासी राजस्थानियों द्वारा किए गए इस गरिमामय आयोजन ने समुदाय की एकजुटता को दर्शाया और उनके हितों की रक्षा के लिए सांसद लुम्बाराम चौधरी की प्रतिबद्धता को और मजबूत किया।



Post a Comment

Previous Post Next Post