होली का डंडा रोपण के साथ शुभ कार्यों पर रोक-दवे
---------------------------------------------------
सिरोही-होली का पर्व हर्षोल्लास से मनाने के लिए परंपरागत रुप से होलिका दहन से एक माह पूर्व डंडा रोपण किया जाता है तथा डंडा रोपण के साथ कार्यों पर रोक शुरु हो जाती है।
ज्योतिष एवं वास्तुविद् आचार्य प्रदीप दवे ने बताया कि फाल्गुन कृष्ण एकम् गुरुवार दिनांक 13-02-2025 को शुभ मुहूर्त में होली का डंडा रोपण हो जायगा तथा डंडा रोपण के साथ लौकिक मान्यता अनुसार समस्त शुभ कार्यों पर रोक लग जाती है।
होली का डंडा रोपण के साथ लोग होली की मस्ती में आ जाते हैं और होली की तैयारियों में लग जाते है। जिनके घर नवजात शिशु का जन्म हुआ हो उनकी ढूंढ करने, नव विवाहित जोडे को होली माता को धोक देने तथा बच्चे गोबर इकट्ठा कर होलकियां तैयार करने व जलावन इकट्ठा करने में जुट जाते है।
इस समय फसल पकने की भी खुशी रहती है। बाहर शहरों में व्यवसाय करने वाले उद्यमी तथा कामगार अपने घर आने लग जाते हैं और एक माह अर्थात् 13-02-2025 से 13-03-2025 तक होली का भरपूर आनंद लेंगे।
होलकियां तैयार करने में जुट जाते है बच्चे-
--------------------------------------------------
रबी की फसल तैयार होने की खुशी में मनाया जाने वाला पर्व होली की उमंग एक माह पहले छा जाती है। बच्चे गोबर के छोटे-छोटे उपले बनाकर, उपले के बीच में छेद करके धूप में सुखाने के लिए रख देते है तथा होलिका दहन से कुछ दिन पूर्व उपले के छेद में डोरी डाल कर माला बनाते हैं, जिसे होली माता को पहनाते है। इसे स्थानीय भाषा में "होलकियों की माला" कहते हैं।
पुरुष गेर नृत्य व फाग गाकर तथा महिलायें होली के गीत व फाग गाकर लेते हैं भरपूर आनंद-
---------------------------------------------------
होली का डंडा रोपण होते ही सभी बडे-बुजुर्ग चौपाल पर इकट्ठे होकर गेर नृत्य करते हैं तथा चंग पर फाग गाते है तथा महिलायें चौपाल पर इकट्ठी होकर होली माता, शीतला माता गीत तथा फाग गाती है तथा अगता पालती है।
होलिका दहन का शुभ मुहूर्त्त-
-----------------------------------------------
ज्योतिष एवं वास्तुविद् आचार्य प्रदीप दवे ने बताया इस बार होलिका दहन का शुभ मुहूर्त्त फाल्गुन शुक्ला पूर्णिमा गुरुवार दिनांक 13-03-2025 को भद्रा उपरांत रात्रि 11-28 से 12-06 तक श्रेष्ठ रहेगा।
होलाष्टक-
-------------
फाल्गुन शुक्ला अष्टमी शुक्रवार दिनांक 07-03-2025 से फाल्गुन शुक्ला पूर्णिमा शुक्रवार दिनांक 14-03-2025 तक मान्य रहेगा।
---आचार्य प्रदीप कुमार दवे
ज्योतिष एवं वास्तुविद्
सिरोही (राज.)