सांसद लुम्बाराम चौधरी ने "इंडिया एयर शो" में की शिरकत, रक्षा क्षेत्र की नई तकनीकों का लिया जायजा
बेंगलुरु स्थित वायु सेना स्टेशन येहलंका में आयोजित प्रतिष्ठित "इंडिया एयर शो" में संसदीय रक्षा संबंधी स्थायी समिति के सदस्य एवं सांसद लुम्बाराम चौधरी ने भाग लिया। एयरफोर्स स्टेशन पहुंचने पर भारतीय वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
एयर शो के दौरान माननीय लद्दाख के राज्यपाल ब्रिगेडियर मिश्राजी के साथ मिलकर उन्होंने भारतीय वायु सेना की आधुनिक क्षमताओं और नई रक्षा तकनीकों का अवलोकन किया। इस दौरान दोनों गणमान्य व्यक्तियों के बीच रक्षा सहयोग एवं राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।
कार्यक्रम के उपरांत सांसद लुम्बाराम चौधरी ने कर्नाटक के राज्यपाल श्रीमान थावरचंद गहलोत से भी भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने प्रवासी समुदाय की विभिन्न समस्याओं और उनके समाधान को लेकर राज्यपाल महोदय को अवगत कराया।
"इंडिया एयर शो" में सांसद की उपस्थिति ने न केवल भारतीय वायु सेना की ताकत और नवाचार को करीब से समझने का अवसर प्रदान किया, बल्कि प्रवासी भारतीयों की समस्याओं को उचित मंच पर उठाने का भी एक महत्वपूर्ण अवसर साबित हुआ।