ट्रंप का मोदी को खास तोहफा: "मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, यू आर ग्रेट"
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोस्ती का एक अनोखा तोहफा दिया है—320 पन्नों की शानदार 'कॉफी टेबल बुक'। इस किताब में ट्रंप के राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान वैश्विक नेताओं के साथ उनके महत्वपूर्ण मुलाकातों और यादगार पलों का संकलन किया गया है।
सबसे खास बात यह है कि ट्रंप ने इसमें पीएम मोदी के लिए लिखा है— "मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, यू आर ग्रेट"। यह संदेश दोनों नेताओं के मजबूत रिश्तों को दर्शाता है।
इस पुस्तक में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन सहित अन्य दिग्गज नेताओं के साथ ट्रंप की मुलाकातों का भी उल्लेख है। साथ ही, ट्रंप और मेलानिया ट्रंप की भारत यात्रा की झलकियां भी इसमें शामिल हैं, खासतौर पर ताजमहल दौरे की खूबसूरत तस्वीरें।
यह भव्य किताब भारत-अमेरिका के दोस्ताना संबंधों और पीएम मोदी व ट्रंप की मजबूत बॉन्डिंग की झलक पेश करती है।