इम्मानुएल मिशन स्कूल में सूर्य सप्तमी पर भव्य सूर्य नमस्कार आयोजन

इम्मानुएल मिशन स्कूल में सूर्य सप्तमी पर भव्य सूर्य नमस्कार आयोजन

सिरोही। इम्मानुएल मिशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने और स्वस्थ जीवन शैली को प्रोत्साहित करने हेतु सूर्य सप्तमी के अवसर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ भाग लिया।

कार्यक्रम का संचालन नवीन माथुर ने किया, जबकि शारीरिक शिक्षक हितेश कुमार व दिनेश कुमार खत्री ने सूर्य नमस्कार की विधि और उसके लाभों पर प्रकाश डाला। विद्यालय प्रबंधक श्री फिलिप साम और प्रधानाचार्य श्री टॉम पी. साम ने योग की महत्ता बताते हुए इसे जीवनशैली में शामिल करने का आह्वान किया।

छात्रों ने इस आयोजन को प्रेरणादायक बताते हुए नियमित सूर्य नमस्कार करने का संकल्प लिया। विद्यालय परिवार ने इस सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को बधाई दी।




#इम्मानुएलमिशनस्कूल #सूर्यसप्तमी #सूर्यनमस्कार #भारतीयसंस्कृति #स्वास्थ्य #योग #शिक्षा #सिरोही




Post a Comment

Previous Post Next Post