राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के प्रयासों से सिरोही जिले को मिली बजट में बड़ी सौगातें
सिरोही, 19 फरवरी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रस्तुत बजट में सिरोही जिले को विकास की दिशा में एक नई उड़ान देने वाली कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं। राज्य मंत्री ओटाराम देवासी के प्रयासों से जिले को सड़कों, शिक्षा, कृषि, बुनियादी ढांचे और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में कई सौगातें मिली हैं।
राज्यमंत्री देवासी ने बजट में सिरोही जिले को मिली सौगातों के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और वित्त मंत्री दिया कुमारी का आभार जताते हुए कहा कि यह बजट जिले को आर्थिक, शैक्षणिक और बुनियादी विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य सिरोही को समृद्ध और विकसित बनाना है, और इसके लिए प्रयास लगातार जारी रहेंगे।
सिरोही जिले को मिली प्रमुख घोषणाएं
✅ सड़क और बुनियादी ढांचा विकास:
- कृष्णगंज-सियाकरा-सनपुर सड़क चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण (16 किमी) – ₹21 करोड़
- बागसिन-वान-कैलाशनगर सड़क चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण (18 किमी) – ₹18 करोड़
- नॉन पेचेबल सड़कों की मरम्मत के लिए – ₹10 करोड़
- शिवगंज रोडवेज बस स्टैंड के नवीनीकरण एवं मरम्मत के लिए स्वीकृति।
- सारणेश्वर महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार एवं विकास के लिए राशि स्वीकृत।
- सिरोही में स्ट्रीट लाइट्स लगवाने की घोषणा।
✅ शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में सौगातें:
- सिरोही पॉलिटेक्निक कॉलेज में "सिविल" शाखा की स्थापना।
- आबूरोड-सिरोही में नया कन्या महाविद्यालय खोला जाएगा।
- सिरोही में सावित्रीबाई फुले छात्रावास की स्थापना।
- अंबेडकर छात्रावास के नवीनीकरण एवं पुनर्निर्माण की घोषणा।
- सिरोही में खाद्य प्रयोगशाला की स्थापना, जिससे खाद्य पदार्थों में मिलावट पर रोक लगेगी।
✅ कृषि एवं व्यापारिक विकास:
- मंडार में गौण कृषि मंडी खोली जाएगी।
- सिरोही में फल-सब्जी मंडी की स्थापना।
- रेवदर मंडी प्रांगण में आधारभूत सुविधाओं का विकास।
- सिरोही में एग्रो फूड पार्क विकसित किया जाएगा।
✅ पेयजल, सिंचाई एवं अन्य परियोजनाएं:
- करोटी, वाडका (रेवदर) में एनीकट निर्माण एवं मरम्मत।
- सेलवाड़ा, टोकरा, मूंगथला, मंडार नाला (रेवदर) में बांधों की मरम्मत।
- शहरी जल योजना – पिंडवाड़ा-आबू के पुनर्गठन के लिए ₹18.68 करोड़।
- सांचोर-रानीवाड़ा-मंडार-आबूरोड स्टेट हाईवे (107 किमी) की डीपीआर के लिए ₹1.60 करोड़।
✅ विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध-घुमंतू समुदायों के लिए विशेष योजना:
- 60 करोड़ रुपये की राशि विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध-घुमंतू समुदायों के सशक्तीकरण के लिए।
- 25,000 नए पट्टे वितरित कर इन समुदायों को आवासीय सुविधा दी जाएगी।
✅ गौपालकों के लिए बड़ा तोहफा:
- 2.50 लाख गोपालक परिवारों को ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।
सिरोही जिले के विकास का नया युग शुरू
राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि यह बजट सिरोही को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है। सड़क, शिक्षा, जल, कृषि, व्यापार और सामाजिक कल्याण की योजनाओं से जिले का चौतरफा विकास होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि ये घोषणाएं जिले के हर नागरिक के जीवन को बेहतर बनाएंगी और सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को मजबूत करेंगी।