सिरोही में पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय के निर्माण में देरी, पूर्व विधायक लोढ़ा ने जताई नाराजगी
शिवगंज। सिरोही जिले में पशुपालकों और विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण राजकीय पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय की स्थापना की घोषणा के बावजूद अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने रविवार को जयपुर में पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत से मुलाकात कर इस मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई की मांग की।
लोढ़ा ने मंत्री को याद दिलाया कि वर्ष 2023-24 के बजट में सिरोही में पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय की घोषणा की गई थी। इसके लिए 75 बीघा भूमि भी आवंटित हो चुकी है और नामांतरण की प्रक्रिया पूरी हो गई है। बावजूद इसके, अब तक निर्माण कार्य के आदेश जारी नहीं किए गए हैं। उन्होंने कहा कि चुनावी आचार संहिता के कारण निर्माण कार्य में देरी हुई, लेकिन अब नई सरकार के गठन के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
पूर्व विधायक ने मंत्री कुमावत को बताया कि सिरोही जिला नीति आयोग द्वारा देश के सर्वाधिक पिछड़े जिलों में शामिल किया गया है। यहां की बड़ी आबादी पशुपालन पर निर्भर है, ऐसे में यह कॉलेज इलाके के विकास और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खोल सकता है। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद भी जनहित से जुड़े इस अहम प्रोजेक्ट को प्राथमिकता नहीं दी जा रही है।
पशुपालन मंत्री ने लोढ़ा को भरोसा दिलाया कि वह इस मामले में जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे, ताकि महाविद्यालय का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू हो सके। अब देखना यह होगा कि सरकार इस आश्वासन को कितनी जल्दी अमल में लाती है और सिरोही के लोगों को इस बहुप्रतीक्षित महाविद्यालय का लाभ कब तक मिल पाता है।