सांसद लुम्बाराम चौधरी ने किसान रजिस्ट्री शिविर का किया आकस्मिक निरीक्षण, तकनीकी खामियों के तत्काल समाधान के दिए निर्देश
गोयली (सिरोही): जालोर-सिरोही सांसद लुम्बाराम चौधरी ने मंगलवार को किसान रजिस्ट्री शिविर का औचक निरीक्षण किया। इस शिविर के माध्यम से किसानों को 11 अंकों की यूनिक आईडी जारी की जा रही है, जिससे वे फसल बीमा, सब्सिडी और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे प्राप्त कर सकेंगे।
निरीक्षण के दौरान सांसद चौधरी ने किसानों से बातचीत कर डिजिटल पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी ली। इस दौरान किसानों ने बताया कि सर्वर डाउन होने के कारण पंजीकरण कार्य बाधित हो रहा है। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए सांसद चौधरी ने मौके पर ही जिला कलेक्टर सिरोही और सेटलमेंट ऑफिसर जयपुर से दूरभाष पर वार्ता कर तकनीकी खामियों को शीघ्र सुधारने के निर्देश दिए।
सांसद चौधरी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी किसान को योजना का लाभ लेने में कठिनाई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने किसानों से आधार कार्ड, भूमि रिकॉर्ड, मोबाइल नंबर जैसे आवश्यक दस्तावेजों के साथ पंजीकरण कराने की अपील की, ताकि वे सरकारी योजनाओं के सभी लाभ समय पर प्राप्त कर सकें।
डिजिटल क्रांति से होगा किसानों का सशक्तिकरण
सरकार द्वारा चलाई जा रही इस किसान रजिस्ट्री योजना के तहत फसलों का डिजिटल क्रॉप सर्वे, भू-संदर्भित नक्शों का डेटा संग्रह और फार्मर रजिस्ट्री जैसे कार्य किए जा रहे हैं। यह पहल कृषि क्षेत्र को आधुनिक तकनीक से जोड़कर किसानों के हितों की रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
ग्रामीणों ने की सराहना
सांसद चौधरी द्वारा त्वरित निर्णय लेते हुए समस्या के समाधान की पहल करने पर किसानों और ग्रामीणों ने आभार व्यक्त किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही तकनीकी समस्याओं का समाधान होगा और किसान निर्बाध रूप से इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।