भजनलाल सरकार का दूसरा पूर्ण बजट महिलाओ, किसानों, युवाओ और सभी वर्गों का ध्यान रखा है : जिलाध्यक्ष डॉ भंडारी



भजनलाल सरकार का दूसरा पूर्ण बजट महिलाओ, किसानों, युवाओ और सभी वर्गों का ध्यान रखा है : जिलाध्यक्ष डॉ भंडारी

भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ रक्षा भंडारी ने बजट की सराहना करते हुए भजनलाल सरकार व वित्त मंत्री दिया कुमारी का इस बजट में महिलाओं, युवाओ, किसानों व सभी वर्गों ध्यान रखने पर आभार व्यक्त करते हुए बताया कि राजीविका मिशन के तहत 20 लाख महिलाओं को लखपति दीदी की श्रेणी में लाया जाएगा। इन्हें 1.5 प्रतिशत ब्याज पर 1 लाख तक का लोन दिया जाएगा आंगनबाड़ी केंद्रो पर सप्ताह में 5 दिन दूध की व्यवस्था करवाने की घोषणा की है। प्रदेश में 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को घर पर ही निशुल्क दवा उपलब्ध कराने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि बालिका गृह में रहने वाली बालिकाओं के लिए 50 बेडेड सरस्वती होम बनेंगे। 10 जिला मुख्यालयों पर गर्ल चाइल्ड केयर सेंटर खुलेंगे।
जिलाध्यक्ष डॉ भंड़ारी ने बताया कि भजनलाल सरकार ने सिरोही में खाद्य प्रयोगशाला खोलने की घोषणा की। जिससे मिलावटी पदार्थो की टेस्टिंग जिले में होगी। भजनलाल सरकार 10 लाख नए परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जोड़ागा।
जिलाध्यक्ष डॉ भंड़ारी ने बताया कि वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट में नागरिक सुरक्षा अधिनियम लाने की घोषणा। उन्होंने बताया कि इस बजट में बुजुर्गों, विधवाओं, एकल नारियों के साथ लघु-सीमांत किसानों और दिव्यांगों को मिलने वाली पेंशन की राशि भी बढ़ाने के लिए बजट का प्रावधान किया गया है। राजस्थान सरकार ने इन सभी की पेंशन राशि बढ़ाकर 1250 रुपए प्रति महीने कर दी है।




--------------------------------


यह बजट प्रदेश को खुशहाल व अग्रणी राजस्थान की ओर ले जाएगा : प्रवक्ता खत्री

भाजपा जिला प्रवक्ता रोहित खत्री ने बताया कि राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने भजनलाल सरकार का दूसरा पूर्ण बजट पेश किया। जिसमे भजनलाल सरकार अगले एक साल में सवा लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां देगी। साथ ही प्राइवेट सेक्टर में भी डेढ लाख नौकरियां दिलवाई जाएंगी। प्रवक्ता खत्री ने बताया कि सोलर प्लेट लगाने वालों को 150 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की। वही राज्य सरकार 5 लाख नए घरेलू बिजली कनेक्शन और 5 हजार नए कृषि कनेक्शन भी देगी। वहीं  पेयजल विभाग में 1050 नए टेक्निकल पदों पर भी भर्ती की जाएगी। अगले एक साल में 1500 हैडपंप और एक हजार ट्यूबवेल्स भी राजस्थान में लगाए जाएंगे। जिला प्रवक्ता खत्री ने बताया कि इस बजट में विधानसभा क्षेत्र में विधायक जन सुनवाई केंद्र खोलने की घोषणा की है जिससे लोगों  समस्या की सुनवाई व निस्तारण होगा। राजस्थान में अब पत्नी के साथ खरीदी गई 50 लाख तक की प्रॉपर्टी सस्ती होगी। सरकार ने बजट में स्टांप ड्यूटी में आधा प्रतिशत छूट की घोषणा की है। उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री श्रीमती दिया कुमारी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत, डामर सड़कों का निर्माण एवं सीमेंट-कंक्रीट के, अटल प्रगति पथ के निर्माण की घोषणा की। जिला प्रवक्ता खत्री ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि की राशि 8 हजार की जगह आगामी साल से 9 हजार देने की घोषणा की है जिससे किसानों को आर्थिक सम्बल मिलेगा। 



-----------------------------------------------

राजस्थान सरकार ने इस वर्ष के बजट में जनकल्याणकारी योजनाओ की घोषणा की है। हर वर्ग के साथ पशुपालक व किसान वर्ग पर पूरा ध्यान दिया गया है 2 लाख 50 हजार गोपालक परिवारों को गोपाल क्रेडिट कार्ड से एक लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा,25 हजार घुमन्तु व अर्द्धघुमन्तु परिवारों को निशुल्क पट्टे देने तथा पशु संरक्षण व संवर्धन के लिए 100 पशुचिकित्सा अधिकारियों व 1000 पशुधन निरीक्षकों की भर्ती करने की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री पशु मंगला बीमा योजना के लाभार्थियों की संख्या दौगुना बढ़ाने की भी घोषणा की गई है जो पशुपालको के लिए लाभदायी है। साथ ही सौर ऊर्जा प्लांट लगाने पर150 यूनिट फ्री बिजली देने और किसान समृद्धि निधि बढ़ा कर 9 हजार करने की घोषणा प्रशंसनीय है। एक लाख 25 हजार सरकारी पदों पर नई भर्ती व 10 लाख परिवारों को खाद्य सुरक्षा से जोड़ने की बजट में घोषणा प्रदेश की जनता के प्रति सरकार का सबका साथ सबका विकास का दृष्टिकोण है। प्रत्येक विधानसभा में जनसुनवाई केंद्र खोलना और  10 जिलों में बालिकाओं के देख रेख के लिए गर्ल,चाइल्ड केयर इंस्टिट्यूट खोलने की घोषणा से प्रतीत होता है कि भजनलाल जी की सरकार सामाजिक सुरक्षा व जनसमस्याओं के निदान के लिए पूर्ण जवाबदेही सरकार है। 

नारायण देवासी 
पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा जिला सिरोही

Post a Comment

Previous Post Next Post