रक्षा संबंधी स्थायी समिति की बैठक हुई आयोजित
दिल्ली,17 फरवरी। रक्षा संबंधी स्थायी समिति की बैठक आज दिल्ली में राधामोहन सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित हुई ।
बैठक में जालोर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी के सहित अन्य समिति सदस्य भी शामिल हुए।
बैठक में सांसद चौधरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्थन के बॉडर एरिया में तैयनात वायुसेना के हेलिकॉप्टर खराब हो जाने के बाद उसे मरम्त के लिए दक्षिण भारत मे जाना पडता है ।जिससे ईधन और समय की बार्बदी होती है ।
इसलिए हेलिकॉपटर तथा सेना मे उपयोग मे आने वाले मशीन व कलपुर्जे की मरमम्त का कारखाना राजस्थान मे लगाने की आवश्कता है।