भाजपा का ज़िलास्तरीय मध्यमवर्गीय सम्मेलन रविवार को रेवदर में

भाजपा का ज़िलास्तरीय मध्यमवर्गीय सम्मेलन रविवार को रेवदर में

सिरोही, 15 फरवरी।
भारतीय जनता पार्टी, सिरोही द्वारा केंद्रीय बजट पर चर्चा हेतु मध्यमवर्गीय प्रबुद्धजन एवं विशिष्टजन का ज़िलास्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। यह सम्मेलन 16 फरवरी, रविवार को होटल रिवर व्यू, रेवदर में प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा।

सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा ज़िलाध्यक्ष डॉ. श्रीमती रक्षा भंडारी करेंगी, जबकि कार्यक्रम में ज़िला संगठन प्रभारी राजेंद्रकुमार गहलोत का सानिध्य रहेगा। इस अवसर पर पंचायतीराज राज्यमंत्री ओटारामजी देवासी, सांसद लुंबारामजी चौधरी, विधायक समारामजी गरासिया, ज़िला प्रमुख अर्जुनजी पुरोहित और पूर्व विधायक जगसीरामजी कोली विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

भाजपा ज़िला प्रवक्ता रोहित खत्री ने बताया कि यह सम्मेलन मध्यम वर्ग, व्यापार जगत, उद्योग क्षेत्र और प्रबुद्ध नागरिकों को केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट की विशेषताओं से अवगत कराने और उनकी राय जानने हेतु आयोजित किया गया है। सम्मेलन में समस्त पूर्व व वर्तमान ज़िला पदाधिकारी, मोर्चों के ज़िला एवं मंडल पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।

भाजपा सिरोही ने जिले के सभी प्रबुद्ध नागरिकों, व्यापारियों और मध्यमवर्गीय परिवारों से इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।



Post a Comment

Previous Post Next Post