सिरोही स्वास्थ्य विभाग की सख्त कार्रवाई, झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार

सिरोही स्वास्थ्य विभाग की सख्त कार्रवाई, झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार

सिरोही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने रेवदर ब्लॉक के मगरीवाड़ा गांव में झोलाछाप डॉक्टर लक्ष्मणदास पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया। उसके पास से बड़ी मात्रा में एलोपैथिक दवाइयां और लैब उपकरण बरामद किए गए।

स्वास्थ्य विभाग और पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन

सूचना मिलने पर सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने डिप्टी सीएमएचओ डॉ. एसपी शर्मा, आरसीएचओ डॉ. रितेश सांखला, बीसीएमओ डॉ. लोंग मोहम्मद, और सीएचसी रेवदर के इंचार्ज डॉ. मुकेश मीणा के साथ एक विशेष टीम बनाई। पुलिस विभाग से मंडार थानाधिकारी श्री रविंद्र पाल राजपुरोहित के निर्देशन में हेड कांस्टेबल कांतिलाल और उनकी टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

बिना डिग्री कर रहा था इलाज

जांच के दौरान आरोपी से मेडिकल डिग्री मांगी गई, लेकिन वह कोई प्रमाणपत्र नहीं दिखा पाया। पूछताछ में उसने फिजियोथेरेपिस्ट होने का दावा किया, लेकिन वह उसका डिप्लोमा भी नहीं बता सका। मौके पर एक महिला को ड्रिप चढ़ रही थी और 100 वर्षीय बुजुर्ग इलाज कराने बैठे थे। इस पर सीएमएचओ ने तुरंत 108 एम्बुलेंस बुलवाकर मरीजों को सरकारी अस्पताल भेजा

स्वास्थ्य विभाग की सख्त चेतावनी

सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि बिना मेडिकल डिग्री इलाज करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग आमजन से अपील करता है कि झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज न कराएं और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें



Post a Comment

Previous Post Next Post