सांसद चौधरी ने बजट को बताया शानदार
दिल्ली,1 फरवरी।जालोर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने कहा यह बजट गरीबों, मध्यम वर्गीय के लिए और सभी के लिए शानदार बजट है। शानदार बजट पेश करने के लिए मैं पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी को साधुवाद देना चाहता हूं।
चौधरी ने बताया कि मोदी सरकार के बजट ने अच्छे बिंदुओं को उठाया है, जिससे मध्यम वर्ग सहित विभिन्न क्षेत्रों को लाभ मिलेगा। कृषि क्षेत्र, चिकित्सा क्षेत्र और कई क्षेत्रों को उन्होंने कवर किया है।
चौधरी ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड 7.7 करोड़ किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों को अल्पावधि ऋण की सुविधा प्रदान करता है। संशोधित ब्याज अनुदान योजना के तहत (किसान क्रेडिट कार्ड) के माध्यम से लिए गए ऋण के लिए ऋण सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई।ग्रीन एनर्जी और ईवी तकनीक को ज्यादा बढ़ावा दिया गया हे। निवेश हमारी सरकार का तीसरा इंजन है। इसके अलावा सक्षम आंगनबाड़ी 2.0 प्रोग्राम का ऐलान किया गया। उन्होंने कहा कि 1 करोड़ गर्भवती और दूध पिलाने वाली महिलाओं को इससे लाभ मिलेगा। भारत नेट प्रोजेक्ट के जरिए ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी सभी सरकारी स्कूलों और सभी ग्रामीण सरकारी अस्पतालों में प्रदान किया गया है।
2. यह बजट देश को आर्धिक ओर समाजिक रूप से आगे लेकर जाएगा हम विकासशील से विकसित देश बनेगे–
यह बजट सामान्य नागरिक, विकसित भारत के मिशन को पूरा करने वाला : जिलाध्यक्ष डॉ भंड़ारी
भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ रक्षाबंधन ने बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट 2025 पेश किया। इसमें कई तरह को घोषणाएं की गई हैं। यह बजट सामान्य नागरिक, विकसित भारत के मिशन को पूरा करने वाला है। ये बजट इन्वेस्टमेंट, कन्जम्प्शन को बढ़ाएगा। मैं वित्त मंत्री और उनकी टीम को जनता का बजट बनाने के लिए बधाई देती हूं।
बजट 2025 नौकरीपेशा की ₹12.75 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री, निचले सभी स्लैब का टैक्स सरकार माफ करेगी; ये फायदा नई रिजीम में
निर्मला सीतारमण के बजट में इनकम टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत मिली है। अब नौकरीपेशा लोगों को नई टैक्स रिजीम चुनने पर सालाना ₹12.75 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। इसके अलावा ₹75 हजार का स्टैंडर्ड डिडक्शन भी मिलेगा। इस तरह नौकरीपेशा लोगों की कुल ₹12.75 लाख की इनकम टैक्स फ्री हो जाएगी। साथ ही अब सभी टैक्सपेयर्स पिछले 4 साल का IT रिटर्न एकसाथ फाइल कर सकेंगे। इससे पहले तक यह लिमिट 2 साल थी। वहीं सीनियर सिटीजंस के लिए TDS की सीमा ₹50 हजार से बढ़ाकर ₹1 लाख कर दी गई है।
जिलाध्यक्ष डॉ भंड़ारी ने बताया कि मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए 2 ऐलान किये है जिसमे SC-ST की MSME महिला उद्यमियों के लिए विशेष लोन योजना और पहली बार उद्यमी बनने वाली महिलाओं को दो करोड़ का टर्म लोन मिलेगा।
_____________
ये आम आदमी का बजट है इसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है : राज्यमंत्री देवासी
पंचायतीराज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने बताया कि आमतौर पर बजट का फोकस इस बात पर रहता है कि सरकार का खजाना कैसे भरेगा। लेकिन ये बजट इससे उलटा है। इसमें जिक्र है कि देश के लोगों की जेब कैसे भरेगी।
राज्यमंत्री देवासी ने बताया कि अब 12 लाख रुपए तक की आय पर कोई संकट नहीं आएगा। इनकम टैक्स देने वालों को बड़ी राहत देने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं।
उन्होंने बताया कि किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए हुई। किसानों के लिए देश में पीएम धन-धान्य कृषि योजना शुरू होगी। 100 जिलों को फायदा होगा।उन्होंने बताया कि लोगो के लिए 36 जीवन रक्षक दवाएं पूरी तरह से टैक्स फ्री होगी जो गरीबो के लिए राहत की बात है साथ ही देश में 200 डे-केयर कैसर सेंटर बनेंगे और मेडिकल उपकरण और कैंसर की दवाएं सस्ती होंगीं। मोदी सरकार ने 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5% घटाई।
--------------------
यह बजट गरीबों, मध्यम वर्ग और सभी के लिए एक अद्भुत बजट है : प्रवक्ता खत्री
भाजपा जिला प्रवक्ता रोहित खत्री ने बताया कि यह बजट विकसित भारत और प्रधानमंत्री मोदी के नए और ऊर्जावान भारत के सपने को पूरा करने के संकल्प के लिए है। यह एक कंप्लीट बजट है जो भारत को आगे ले जाएगा और न केवल भारत को आत्मनिर्भर बनाएगा बल्कि इसे विश्वगुरु के रूप में स्थापित करेगा। उन्होंने बताया कि वित्त मंत्री सीतारमण ने गरीबों, मध्यम वर्ग और सभी के लिए एक अद्भुत बजट पेश किया गया है। प्रवक्ता खत्री ने बताया कि इस बजट में युवाओं पर विशेष फोकस करते हुए मोदी सरकार स्टार्टअप के लिए 10 हजार करोड़ रुपए का फंड बनेगा, 500 करोड़ रुपए से 3 Ai (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) एक्सीलेंस सेंटर बनेंगे। मेडिकल एजुकेशन में अगले 5 साल में 75 हजार सीटें बढ़ेंगी। सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी होगी।
प्रवक्ता खत्री ने बताया कि मध्यम वर्ग के लिए बजट में कई ऐलान किये है जिसमे मोबाइल फोन और ई-कार सस्ती होंगी, LED-LCD टीवी सस्ती होंगी। कस्टम ड्यूटी घटाकर 2.5% की गई। एक लाख अधूरे घर पूरे होंगे, 2025 में 40 हजार नए मकान हैंडओवर किए जाएंगे। शहरी क्षेत्र के गरीबों की आय बढ़ाने की योजना आएगी। हर घर नल से जल पहुंचाने जल जीवन मिशन कार्यक्रम 2028 तक बढ़ेगा।
---------------------