BJP की नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष डॉ. रक्षा भंडारी का भव्य स्वागत, बधाइयों का तांता लगा

BJP की नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष डॉ. रक्षा भंडारी का भव्य स्वागत, बधाइयों का तांता लगा

शिवगंज। भारतीय जनता पार्टी की नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष डॉ. रक्षा भंडारी के स्वागत और अभिनंदन का सिलसिला लगातार जारी है। पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

इसी कड़ी में पंचायत समिति शिवगंज की प्रधान ललिता कुंवर एवं भाजपा नेता बिशन सिंह ने डॉ. रक्षा भंडारी से भेंट कर उन्हें माला पहनाई और मुंह मीठा कराकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भी उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और संगठन को सशक्त बनाने के उनके नेतृत्व की सराहना की।

डॉ. रक्षा भंडारी ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि वे पार्टी की नीतियों और संगठन को मजबूत करने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करेंगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी को नए आयाम तक पहुंचाने का आह्वान किया।

जिलेभर में डॉ. रक्षा भंडारी की नियुक्ति को लेकर हर्ष का माहौल है, और भाजपा कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है।



Post a Comment

Previous Post Next Post