55 पव्वे राजस्थान निर्मित शराब जब्त, एक गिरफ्तार
आबूरोड | जिला पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार के निर्देश पर अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवाराम चौधरी और वृत्ताधिकारी पिंडवाड़ा श्री भंवरलाल के सुपरविजन में आबूरोड रीको थाना प्रभारी श्री लक्ष्मणसिंह चंपावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 10 फरवरी की रात छापरी पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी के दौरान एक यात्री बस से 55 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी और बरामदगी
नाकाबंदी के दौरान आबूरोड से अंबाजी, गुजरात की ओर जा रही एक यात्री बस को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बस में सफर कर रहे एक व्यक्ति के पास कट्टे में छिपाकर रखी गई 55 पव्वे राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके पर ही शराब को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त
गिरफ्तार आरोपी की पहचान हेमंत पुत्र संपतदास वैष्णव (22 वर्ष), निवासी जाटों का वास, मोड़ी जोशियान, थाना लूणी, जिला जोधपुर (हाल निवासी पिपलोद, जिला दाहोद, गुजरात) के रूप में हुई है।
पुलिस टीम की शानदार कार्रवाई
इस सफल कार्रवाई में आबूरोड रीको थाना प्रभारी श्री लक्ष्मणसिंह चंपावत, हैड कांस्टेबल केसाराम (191), कांस्टेबल दिनेश (91) और कांस्टेबल शंभुसिंह (814) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।