दिव्यांग प्रमाणीकरण शिविर 5 फरवरी से

दिव्यांग प्रमाणीकरण शिविर 5 फरवरी से


सिरोही, 03 फरवरी। जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चिकित्सा विभाग, राजस्थान पथ परिवहन निगम, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांग ऑनलाईन प्रमाणपत्र के लिए शिविर का आयोजन 5 फरवरी को पंचायत समिति सिरोही में ऑनलाइन दिव्यांग प्रमाण पत्र यूआईडी कार्ड के लिए शिविर का आयोजन किया जायेगा।


         सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजेन्द्र कुमार पुरोहित ने बताया कि इस शिविर में दिव्यांगजन जो पूर्व में ऑनलाइन प्रमाण पत्र उन्हे आॅनलाईन करवाने आवश्यक है वही ऐसे दिव्यागजन जिसके पास दिव्यांग प्रमाण-पत्र नहीं है वे ई-मित्र पर पंजीयन करवाना/पंजीयन रसीद शिविर पर लाकर मेडिकल टीम के समक्ष उपस्थिति होने पर प्रमाण-पत्र की प्रक्रिया की जायेगी वही जिनके पास आईडी कार्ड नहीं है वे भी उक्त शिविर में भाग लेकर अपने साथ आधार कार्ड, जन आधार कार्ड एवं दिव्यांग प्रमाण-पत्र लेकर उपस्थिति होवे । इस शिविर में रोडवेज की और से स्मार्ट कार्ड भी बनाये जायेंगे वही दिव्यांग उपकरण के लिए चिन्हीकरण भी किया जायेगा। शिविर से पूर्व पंजीयन करवाना सुनिश्चित करें पंजीयन रसीद लेकर आवे।

Post a Comment

Previous Post Next Post