राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन के तहत समारोह का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन के तहत समारोह का हुआ आयोजन
सिरोही, 31 जनवरी। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्देशानुसार प्रदेश में 01 से 31 जनवरी तक “परवाह“ थीम के साथ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह चलाया गया जिसका शुक्रवार को परिवहन कार्यालय में जिला स्तरीय समापन समारोह आयोेजित किया गया। इस कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा जरूरतमंद दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए गए।
     जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों की शुरुआत अपने अपने कार्यालयों से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी को यातायात नियमों को समझने और उनका पालन करने की बेहद जरूरत है।उन्होंने यातायात नियमों की पालना पर जोर दिया।    
   जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने कहा कि सरकार द्वारा हर वर्ष सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन में जागरूकता लाने के लिए ऐसे अभियान चलाए जाते हैं उन्होंने सभी से इन अभियानों की गंभीरता को समझते हुए सड़क सुरक्षा नियमों की पालना की बात कही। उन्होंने कहा कि इस बार विभिन्न भामाशाहों के सहयोग से बडी संख्या में हेलमेट बांटे गए हैं उन्होंने जिले वासियों से सड़क सुरक्षा नियमों की पालना तथा दुपहिया वाहन चालकों से सदैव हेलमेट पहनने की अपील की।
    अति. पुलिस अधीक्षक प्रभु दयाल धानिया ने अभियान के तहत पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा किये गए कार्यों की जानकारी दी।
      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश कुमार खराड़ी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में ज्यादातर मौतें बिना हेलमेट से होती है, उन्होंने कहा कि मस्तिष्क एक बेहद महत्वपूर्ण अंग है इसके बचने से जीवन बच जाता है। उन्होंने सड़क सुरक्षा नियमों के प्रचार प्रसार की बात भी कही।      
       वरिष्ठ परिवहन निरीक्षक सुजानाराम चौधरी ने अभियान के दौरान पूरे माह किए गए विभागीय कार्यो का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
       जिला परिवहन अधिकारी रामेश्वर प्रसाद वैष्णव ने इस अभियान की सराहना करते हुए यातायात नियमों की पालना करने की बात की और धन्यवाद ज्ञापित किया।
इन्हें किया सम्मानित  जिले में सड़क सुरक्षा संबंधी उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न अधिकारियों कर्मचारियों एवं प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। जिसमें उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सत्य प्रकाश शर्मा व धानीराम, ब्यावर- पिंडवाड़ा टोल वे प्रा. लि. के प्रोजेक्ट हैड सतीश कुमार, प्लाजा मैनेजर संदीप शर्मा, रूट मैनेजर मूलचंद खिची, परिवहन विभाग से निरीक्षक मनीष खत्री,सहायक प्रोग्रामर राजूराम व क. सहा. नीरव मीणा, राजकीय पीजी काॅलेज सिरोही के छात्र भेरूसिंह पुत्र रूपसिंह, कोमल माली पुत्री पुनमाराम, खुशी चारण पुत्री सुरेश सिह चारण, सोनू कंवर पुत्री मोडसिंह, यशपाल सिंह पुत्र छैलसिंह, युवराज सिंह पुत्र जीवसिंह एवं राहुल गहलोत पुत्र भूपेन्द्र समेत यातायात पुलिस अधिकारियों तथा सडक सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में कक्षा 8 वीं के विद्यार्थी अक्षत माली प्रथम, कक्षा 6 वीं के आयुष भाटी द्धितीय एवं कक्षा 7वंी  के विद्याथी माधवन परमार तृतीय स्थान प्राप्त किया, इसी प्रकार महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में कक्षा 9 वीं के विद्यार्थी कुणाल रावल प्रथम, कक्षा 9वीं की डिम्पल माली द्धितीय एवं कक्षा 9वीं की विद्यार्थी भूमिका तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीन भवन में कक्षा 10 के विद्यार्थी हिमांशु ने प्रथम, मोहम्मद आस्कान खान ने द्धितीय एवं दिव्यांश माली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया साथ ही अन्य प्रतियोगिताओं में महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही के कक्षा 10 वीं के विद्यार्थी जयवर्धन राठौड ने प्रथम, पूर्वी माली ने द्धितीय एवं विद्यार्थी पीयूष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ,इसी के साथ पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा 10 वीं के विद्यार्थी टीशा रावल एवं कोमल सुथार प्रथम, सौफीन एवं तैमीना द्धितीय एवं यशविनी एवं अवन्तिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
     इस कार्यक्रम में परिवहन निरीक्षक जुहारमल मीना, विनीता चौहान, अक्षमिता राठौड़ समेत अन्य जन मौजूद रहें।  

Post a Comment

Previous Post Next Post