सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में स्वैच्छिक सहयोग जमा करावें

सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में स्वैच्छिक सहयोग जमा करावें


सिरोही, 04 दिसम्बर। प्रत्येक वर्ष 7 दिसम्बर को सम्पूर्ण भारत वर्ष में सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है।
जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने बताया कि सशस्त्र सेना झंडा एक ऐसा पर्व है जिसके अनुसार हम अपनी सेनाओं के प्रति अपना विश्वास व्यक्त करते है। इस पर्व पर हम अपने सैनिकों द्वारा देश की रक्षार्थ दी गई कुर्बानियों को याद करते है। सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में दिए गए दान एवं चन्दे का उपयोग हमारे सेवारत, सेवानिवृत्त और उनके आश्रितों के कल्याणार्थ किया जाता है। भारत सरकार रक्षा मंत्रालय नई दिल्ली से जारी पत्र अनुसार  स्वैच्छिक    से दी जाने वाली धनराशि को आयकर नियमों के तहत आयकर से मुक्त रखा गया है। उन्होंने सभी से अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वयंसेवी संगठनों, जनप्रतिनिधियों को स्वैच्छिक सहयोग राशि सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में जमा करवाने के लिए प्रोत्साहित करने की बात कही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post