राज्य मंत्री देवासी के माताजी का हुआ निधन ।
सिरोही 4 दिसम्बर।
पंचायतीराज राज्य मंत्री व स्थानीय विधायक ओटाराम देवासी के माताजी डोली देवी का निधन बुधवार को गांव मुंडारा में हुआ। कुछ समय से मंत्री देवासी के माताजी बीमार थे जिसकी शव यात्रा गुरुवार 5 दिसंबर को सुबह 11 बजे निवास स्थान मुंडारा से निकल जाएगी।