सबको बीमा अभियान 2024 के संबंध में बैठक आयोजित

सबको बीमा अभियान 2024 के संबंध में बैठक आयोजित


सिरोही, 04 दिसम्बर। भारत सरकार द्वारा समस्त नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य को लेकर भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा राज्य बीमा योजना की शुरुआत की गई है सहायक निदेशक (राज्य बीमा) दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि यह योजना देश के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों पर लागू होगी जिले में सभी पात्र लोगों को लाभ मिले इस लेकर राज्य सरकार प्रशासनिक सुधार विभाग के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी की अध्यक्षता में गठित सबको बीमा अभियान 2047 जिला स्तरीय बीमा समिति की मासिक बैठक प्रौद्योगिकी एवं सूचना विभाग वी.सी. कक्ष में बैठक आयोजित हुई। जिसमें सहायक निदेशक एवं सदस्य सचिव दीपेन्द्र सिंह ने सबको बीमा अभियान 2024 के मुख्य कार्यों को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल, संयुक्त निदेशक कृषि, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, श्रम आयुक्त, के अधिकारी, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक, प्रतिनिधि राज्य समन्वयक राज्य बीमा योजना बजाज एलायंस लाईफ इंश्योरेंस कंपनी लि. तथा मुख्य व्यवसाय प्रबंधन यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कम्पनी लि. मौजूद थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post