झोरा आंजणा प्रिमियर लीग 10 के क्रिकेट में सिलोइया सुपर चैंपियन और कबड्डी में बरलूट रही विजेता

झोरा आंजणा प्रिमियर लीग 10 के क्रिकेट में सिलोइया सुपर चैंपियन और कबड्डी में बरलूट रही विजेता

आंजना चौधरी युवा मंडल पुणे द्वारा गांव तंवरी में आयोजित आंजणा प्रिमियर लीग (क्रिकेट एवं कबड्डी प्रतियोगिता) सीजन 10 का आयोजन 2, 3 और 4 नवंबर 2024 को किया गया, जिसमें झोरा परगना आंजणा चौधरी समाज के सात गांवों की क्रिकेट में 14 और कबड्डी में 11 टीमों ने भाग लिया, जिसमें क्रिकेट में सिलोइया सुपर चैंपियन विजेता एवम् वाडेली इलेवन उपविजेता रही, सिलोइया सुपर चैंपियन ने वाडेली इलेवन को 32 रन से हराकर APL 10 का खिताब अपने नाम किया, जबकि कबड्डी में बरलूट A ने वाडेली A को हराकर खिताब अपने नाम किया, वाडेली क्रिकेट एवं कबड्डी दोनों में उपविजेता रही! मुख्य अतिथि के रूप में श्री श्री 1008 श्री जीवनगिरी जी महाराज , फुलेश्वर महादेव मठ तंवरी, महंत श्री 1008 श्री डूंगरगिरी जी महाराज पांडव गुफा आबू पर्वत, श्रीमान लुंबाराम जी चौधरी सांसद सिरोही जालोर सांचौर, श्रीमान देवाराम जी चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही, श्रीमान जेताराम चौधरी सरपंच ग्रा पं. उड़वारिया, थानाराम चौधरी उप सरपंच तंवरी, नरसारामजी कालंद्री आदि उपस्थित रहे, हिमाराम, प्रागाराम, रामलाल, राकेश, गजाराम, वागराम, नवाराम, प्रकाश, मगन, भीमाराम, अशोक, लकमाराम, वचनाराम आदि पुणे कमेटी सदस्य भी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

लोकप्रिय सांसद लुंबाराम चौधरी मिले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से बीमा पर लगने वाले 18 पर्सेंट जीएसटी को हटाने को लेकर की चर्चा

जालौर -सिरोही - सांचोर लोक सभा क्षेत्र में नेशनल हाईवे से जोड़ने को लेकर सांसद चौधरी मिले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से

जन सुविधाओं को लेकर राष्ट्रपति से मिले सांसद लुंबाराम चौधरी