-रक्षा संबंधी स्थाई समिति में सांसद चौधरी ने लिया भाग
-चौधरी ने जालौर लोकसभा क्षेत्र में सैनिक स्कूल खोलने की रखी मांग
दिल्ली,सिरोही 26 अक्टूबर। जालौर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने दिल्ली में आयोजित रक्षा संबंधी स्थाई समिति में भाग लिया।
समिति की बैठक रक्षा संबंधी स्थाई समिति के अध्यक्ष राधा मोहन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
समिति में सैनिक स्कूलों, राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (आरआईएमसी) और राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूलों की समीक्षा' विषय पर रक्षा मंत्रालय के प्रतिनिधियों का मौखिक साक्ष्य के बारे में चर्चा हुई।
सांसद लुंबाराम चौधरी ने अपने संसदीय क्षेत्र में सैनिक स्कूल खोलने की मांग की, जालौर सिरोही की अधिकतर संख्या युवाओं की सेना में है, यहां के युवाओं को और बच्चों को सैनिक स्कूल के माध्यम से सेवा में जाने का एक अच्छा जरिया हो सकता है अतः यहां एक सैनिक स्कूल खोलने की आवश्यकता है , यह जानकारी जोधपुर संभाग सह मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने दी।