सिरोही में केबीनेट मंत्री जोराराम कुमावत का स्वागत
राजस्थान सरकार के पशुपालन गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग केबीनेट मंत्री जोराराम कुमावत का सिरोही आने पर सर्किट हाउस मे स्वागत किया, भाजपा नगर मीडिया प्रभारी अमृत सुथार ने बताया कि सांसद लुबाराम चौधरी , जिला प्रमुख अर्जुन राम पुरोहित ,नगर अध्यक्ष महेंद्र माली,नारायण देवासी,प्रवीण राठौड़,नगर संयोजक अजय भट्ट , महामंत्री रामलाल परिहार, उपाध्यक्ष गोविंद माली, अनिल प्रजापत,गोविंद सैनी,भवर माली,बाबूसिंह माकरोड़ा ,प्रकाश मेघवाल,कैलाश मेघवाल ,प्रकाश पुरोहित,सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। गोपालन मंत्री जी का भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला पहना के उनका भव्य स्वागत किया और सिरोही की अवस्था के बारे में चर्चा की तथा कार्यकर्ताओं द्वारा समस्याओ से अवगत कराया है ।