सांसद चौधरी ने जिला अस्पताल का एसडीएम चारण के साथ किया निरीक्षण

सांसद चौधरी ने जिला अस्पताल का एसडीएम चारण के साथ किया निरीक्षण

सांसद ने छठे दिन जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, जांची व्यवस्थाएं 

आरएसआरडीसी डायरेक्टर विपिन कुमार से फोन पर जनाना अस्पताल में व्यवस्था सुधारने को लेकर दिए निर्देश

सिरोही, 6 सितम्बर । शुक्रवार को जालौर सिरोही सांचौर सांसद लुंबाराम चौधरी ने एसडीएम अभिषेक चारण के साथ जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।निरक्षण के दौरान व्यवस्थाओं में और सुधारने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि सांसद चौधरी 5 दिन पहले जिला अस्पताल का निरीक्षण कर जहां अव्यवस्था पाई गई थी उनको 5 दिन में दूरस्थ करने के निर्देश दिए गए थे साथ ही कहा था कि व्यस्था कितनी तेजी से दूरस्थ होती हे इसका अवलोकन पांच दिन बाद वापस करने का कहकर गए थे।जिसको लेकर आज सांसद चौधरी एसडीएम अभिषेक चारण के साथ जिला अस्पताल के मेल वार्ड, जनाना वार्ड, ट्रॉमा सेंटर, ब्लड बैंक, शौचालय का अवलोकन किया साथ ही पीएमओ डॉ वीरेंद्र महात्मा को निर्देश किया कि ऐसी ही व्यवस्था और आगे तक दूरस्थ रखी जाए। सांसद चौधरी ने पीएमओ से कहा की मेरे पास कई बार आम जनों की शिकायत आती है की रात को ड्यूटी डॉक्टर और कर्मचारियों का व्यवहार सही नहीं रहता है उनको पाबंद किया जाए और आगे से ऐसी शिकायत नहीं आनी चाहिए। ठेका कर्मियों ने शिकायत करते हुए कहा कि हमको भुगतान सही समय पर नहीं दिया जाता है, इस पर सांसद ने तुरंत पीएमओ को पाबंद करते हुए कहा कि इनका जो भी ठेकेदार है उनको पाबंद किया जाए कि इनका समय पर भुगतान  दिया जाए अगर नही देते है तो उनके टेंडर निरस्त किए जाए,सांसद चौधरी ने ठेकेदार को पाबंद करते हुए कहा कि आगामी 5 दिनों के अंदर सभी ठेका कर्मचारी का भुगतान किया जाए।

सांसद चौधरी ने पीएमओ वीरेंद्र महात्मा से कहा कि जनाना अस्पताल के अन्दर बेड की व्यवस्था बढ़ाई जाए ताकि प्रसुताओं को अच्छी सुविधा मिल सके, सांसद चौधरी ने मौके पर ही आरएसआरडीसी के डायरेक्टर विपिन कुमार से फोन पर बात करके व्यवस्था सुधारने के लिए निर्देश दिए।

नगर मीडिया प्रभारी अमृत सुथार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मंडल अध्यक्ष कुपाराम देवासी,महेंद्र माली, दीपेंद्र सिंह पीथापुर,  महामंत्री चिराग रावल, प्रकाश पटेल, नगर मंत्री गोविंद सैनी,उप प्रधान नारायण सिंह देलदर सहित प्रशासन के लोग मौजूद थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post