सिरोही में केबीनेट मंत्री जोराराम कुमावत का स्वागत

सिरोही में केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत का भव्य स्वागत

सिरोही, राजस्थान: राजस्थान सरकार के पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत का सिरोही आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। सर्किट हाउस में आयोजित इस स्वागत समारोह में भाजपा नगर मीडिया प्रभारी अमृत सुथार ने जानकारी दी कि इस अवसर पर सांसद लुबाराम चौधरी, जिला प्रमुख अर्जुन राम पुरोहित, नगर अध्यक्ष महेंद्र माली, नारायण देवासी, प्रवीण राठौड़, नगर संयोजक अजय भट्ट, महामंत्री रामलाल परिहार, उपाध्यक्ष गोविंद माली, अनिल प्रजापत, गोविंद सैनी, भंवर माली, बाबूसिंह माकरोड़ा, प्रकाश मेघवाल, कैलाश मेघवाल, प्रकाश पुरोहित सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मंत्री जोराराम कुमावत का भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया और सिरोही की वर्तमान स्थिति पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मंत्री जी को विभिन्न स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया और समाधान की अपील की। समारोह में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बनता था।



Post a Comment

Previous Post Next Post