देश में खुशहाली की कामना के लिए पैदल चल रहे सांसद लुम्बाराम चौधरी , नाडोल आशापुरा माताजी के दर्शन के लिए निकले सांसद चौधरी

- देश में खुशहाली की कामना के लिए पैदल चल रहे सांसद लुम्बाराम चौधरी

 -वाड़ेली से नाड़ोल तक पदयात्रा-देवी के दरबार में लगेगी धोक


नाडोल आशापुरा माताजी के दर्शन के लिए सांसद चौधरी के नेतृत्व में पैदल यात्रियों का संघ रवाना

सिरोही,30 सितंबर। प्रसिद्ध नाडोल आशापुरा माताजी के दर्शन के लिए जालोर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में पैदल संघ सोमवार को सुबह 6 बजे अपने पैतृक गांव वाडेली से गाजे बाजे के साथ रवाना हुआ।

रास्ते में गुजराती गीत और राजस्थानी भजनों पर हर किसी के पैर थिरक रहे थे। कोई टोली बना-बनाकर नाच रहा था तो कोई चलते हुए ही अपने हाथ ऊपर उठाकर मां के जयकारे लगा रहा था। माहौल एकदम भक्तिमय था।

संघ में बच्चो से लेकर बड़े-बुजुर्ग सभी शामिल थे।श्रद्धालु हाथ में लाल ध्वज लेकर पैदल संघ में शामिल हुए।


भाजपा नगर मंडल ने संघ का किया स्वागत

भाजपा नगर मंडल द्वारा पैदल संघ का स्वामीनारायण मंदिर में पहुंचने पर ढोल एवं माला पहनाकर सभी भक्तों का स्वागत किया गया।

भाजपा संभाग सह मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि पैदल संघ सुबह 6:00 बजे वाडेली से रवाना हुआ,  रात्रि विश्राम शिवगंज में रहेगा।दूसरे दिन मंगलवार को सुबह 5 बजे रवाना होगा वहा से झाखोड़ा, पराखिया, खिंडारा, जादरी,फालना होते हुए रात्रि विश्राम रानी में रहेगा।तीसरे दिन बुधवार को सुबह 7 बजे रवाना होकर रात्रि नाडोल आशापुरा माताजी में विश्राम रहेगा।चौथे दिन सुबह आशापुरा माताजी नाडोल में पूजा अर्चना कर दोपहर का भोजन कर संघ वापस वाहन द्वारा वाडेली पहुंचेगा।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरुण ओझा, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गणपत सिंह राठौड़, पूर्व जिला उपाध्यक्ष ताराराम माली,मंडल अध्यक्ष महेंद्र माली,दीपेंद्र सिंह पीथापुरा,पूर्व मंडल अध्यक्ष बाबूलाल सगरवंशी,महिपाल चारण,नगर महामंत्री रामलाल परिहार,बाबूसिंह माकरोड़ा,नगर उपाध्यक्ष गीता राजपुरोहित,अजय भट्ट,मानक चंद सोनी,मणि बाई,हरी किशन रावल,राजेंद्र सिंह चौहान,गोविंद सैनी,ललित प्रजापत,भवर माली,प्रीति चौहान,दमयंती डाबी,हेमलता पुरोहित,कैलाश मेघवाल,अमृत सुथार,इंदर सिंह मकवाना,सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।




Comments

Popular posts from this blog

लोकप्रिय सांसद लुंबाराम चौधरी मिले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से बीमा पर लगने वाले 18 पर्सेंट जीएसटी को हटाने को लेकर की चर्चा

जालौर -सिरोही - सांचोर लोक सभा क्षेत्र में नेशनल हाईवे से जोड़ने को लेकर सांसद चौधरी मिले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से

जन सुविधाओं को लेकर राष्ट्रपति से मिले सांसद लुंबाराम चौधरी