- नया सानवाड़ा में एक छत के नीचे करेंगी पढ़ाई
- एजुकेट गर्ल्स संस्था चलायेगी शिविर
नया सानवाड़ा
एजुकेट गर्ल्स संस्था की ओर से नया सानवाड़ा में स्कूल छोड़ चुकी बेटियों एवं महिलाओं के लिए प्रशिक्षण शिविर शुरू किया है। प्रगति शिविर का उद्घाटन सरपंच अलका रावल ने किया।
यह कैंप 14 से 29 साल की ऐसी किशोरीयों को जो किसी कारणवश अपनी पढ़ाई आगे नहीं कर पाई है उसका राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल में फार्म भरवा कर सभी किशोरियों को समुदाय भवन में कैंप चलेगा।
जिससे वह अपनी माध्यमिक शिक्षा पूर्ण करने में समर्थ बने। शिविर में बेटियां एवं महिलाएं एक साथ पढ़ाई करतीं हुईं नजर आएगीं। पढ़ाई करवाने के लिए एजुकेट गल्र्स की ओर एक युवती को लगाया गया है जो इनको पढ़ाएगी। इस उद्घाटन में स्थानीय विद्यालय के प्रिंसिपल मुकेश शर्मा , ग्राम विकास अधिकारी नैनाराम लोहार , सामाजिक कार्यकर्ता जीतू भाई रावल , आगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि सदस्य मौजूद रहे।