नया सानवाड़ा में स्वच्छता जागरुकता को लेकर दिलाई शपथ
नया सानवाड़ा में स्वच्छता जागरुकता को लेकर दिलाई शपथ
नया सानवाड़ा कस्बे समेत आसपास के गांवों में स्वच्छता ही सेवा अभियान पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में नया सानवाड़ा में पंचायत मुख्यालय एवं स्कूलों में स्वच्छता जागरुकता को लेकर ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई। संकल्प लिया कि हम ना तो कचरा फैलाएंगे ना फैलाने देंगे। सरपंच अलका रावल ने कहा कि स्वच्छता की शुरुआत खुद से करें एवं अपने आसपास के क्षेत्र को हमेशा स्वच्छ रखते हुए समाज में रहने वाले सभी लोगों में अधिक से अधिक संख्या में जागरूकता पैदा करें।
वहीं ग्राम विकास अधिकारी नैनाराम लोहार ने कहा कि यदि व्यक्ति स्वच्छता नहीं अपनाता तो गंदगी से होने वाली कई बीमारियों का शिकार हो जाता है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में लगभग 10 से 15 प्रतिशत ऐसे केस देखे गए हैं, जिनमें गंदगी से उत्पन्न होने वाली बीमारियों से इंसान की मृत्यु हुई है, ऐसे में सभी लोगों को स्वच्छता में विशेष रुचि लेकर अपने घर व आस-पास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने के लिए आगे आना चाहिए।
Comments
Post a Comment