सिरोही जिला मुख्यालय पर भारतीय मजदूर संघ ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर निकाली रैली, दिया मजदूर एकता का संदेश



 सिरोही जिला मुख्यालय पर भारतीय मजदूर संघ ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर निकाली रैली, दिया मजदूर एकता का संदेश

राष्ट्रीय श्रम दिवस एवं विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर भारतीय मजदूर संघ ने जिला मुख्यालय पर मजदूर रैली का आयोजन किया जिसमें विभिन्न क्षेत्र में काम करने वाले जिले भर के मजदूरों ने हिस्सा लेकर मजदूर एकता का संदेश दिया, मजदूर संघ के जिला मंत्री रेवा शंकर रावल के अनुसार रेली राम झरोखा मैदान से रवाना होकर अंबेडकर सर्किल- बस स्टैंड- सरजावाव दरवाजा होते हुए पुनः राम झरोखा मैदान पहुंचकर समापन हुआ, इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री मोहनलाल माली जिला अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह एवं जिला संगठन मंत्री प्रभु राम गरासिया ने मजदूर हित एवं विश्वकर्मा जयंती के बारे में बताते हुए श्रमिकों के लिए भविष्य में आने वाली चुनौतियां से निपटने के लिए एकजुट रहने का आह्वान किया, इस अवसर पर जिले की इंडस्ट्रीज एवं सभी औद्योगिक इकाइयों से सैकड़ो की संख्या में श्रमिक उपस्थित रहे ।



Post a Comment

Previous Post Next Post