- सांसद चौधरी के जन्म दिवस पर कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान ,समर्थकों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
- चौधरी ने कार्यकर्ताओं के साथ मनाया जन्मदिन।
- रक्तदान करने वालों का चौधरी ने बढ़ाया हौसला
सिरोही,16 सितंबर।जालोर लोकसभा क्षेत्र के सांसद लुंबाराम चौधरी का सोमवार को 60 वां जन्मदिवस था, इस मौके पर
सांसद के जन्मदिन को पार्टी कार्यकर्ताओं एवं उनके समर्थकों ने जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया। जन्मदिवस के उपलक्ष में विविध भाजपा मंडलों के द्वारा अभिनंदन स्वागत किया गया एवं सैकडो भाजपा कार्यकर्ताओं, नागरिकों ने जिला चिकित्सालय में रक्तदान केंद्र में रक्तदान किया।
सांसद द्वारा सिरोही अग्रवाल छात्रावास में मुख बधिर बच्चो को पाठ्य सामग्री,आइस्क्रीम,एवं फल वितरित किये गये। उसके उपरांत झुग्गी-झोपङियों के बच्चों के बीच जाकर फल- वितरित किये गये।
सांसद चौधरी के जन्मदिवस के उपलक्ष में युवाओं ने कुल 200 यूनिट रक्तदान किया गया। समस्त रक्तदाताओं का सांसद चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों के पास रक्तदाता नही होते है। उन परिस्थितियों में आप सबके द्वारा किए गए रक्तदान से उनको काफी मदद मिलेगी ।
जरूरत मंद लोगों को रक्त की कमी नहीं हो उनकी जरूरत को पूरा करने के उद्देश्य से रक्तदान किया है। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास रहता है, कि रक्त की कमी से किसी की जान न जाए। लोगों को रक्त दान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आम जन खुशहाल और स्वस्थ रहे। इसके लिए सभी को रक्तदान अवश्य करते रहना चाहिए। इस अवसर चिकित्सालय के अधिकारी/ कर्मचारी एवं भाजपा पधाधिकारी,मोर्चा के पधाधिकारी,कार्यकर्ता एवं नागरिकगण उपस्थित रहें।