नया सानवाड़ा गांव के तालाब पर मनाई देवझूलनी एकादशी , दिलाई जल संरक्षण की शपथ

नया सानवाड़ा गांव के तालाब पर मनाई देवझूलनी एकादशी , दिलाई जल संरक्षण की शपथ


नया सानवाड़ा

गांव के अंबे माता मंदिर के पास स्थित तालाब किनारे शनिवार को देवझूलनी एकादशी पर्व धूमधाम से मनाया गया। 

इस बार राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में अच्छी बारिश को लेकर राजस्थान जल महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जल महोत्सव कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ ही जल संग्रहण और जल मितव्ययता के बारे में चर्चा की गई।

 वहीं इस अवसर पर मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों, स्कूल प्रशासन, विद्यार्थियों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई।
 इस मौके पर सरपंच अलका रावल , प्रधानाचार्य मुकेश शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी नैनाराम लोहार, जगदीश शर्मा आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post