भारतीय मजदूर संघ की श्रमिक इकाई जेके लक्ष्मी सीमेंट श्रमिक संघ की बैठक मार्कुंडेशवर मंदिर देवासी समाज धर्मसाला में आयोजित की गई। अध्यक्ष वनाराम देवासी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में राजस्थान सिमेन्ट महा संघ अध्यक्ष रतन शर्मा ने संगठन की निष्ठा और कार्यकर्ताओं के दायित्वों पर मार्गदर्शन किया। आगामी अधिवेशन 13 अक्टूबर 2024 को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। भारतीय मजदूर संघ के 70 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे वर्षभर चलने वाले कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई। जिला मंत्री रेवाशंकर रावल और महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष मांगू सिंह ने भी मार्गदर्शन प्रदान किया। बैठक में संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
जेके लक्ष्मी सीमेंट श्रमिक संघ की बैठक में आगामी अधिवेशन की तिथि तय, भारतीय मजदूर संघ के 70 वर्षों के कार्यक्रमों पर चर्चा
bysirohi news
-
0