सिरोही-शिवगंज विधानसभा क्षेत्र के 20 स्कूलों के लिए 499.34 लाख की स्वीकृति
सिरोही, 10 सितम्बर। पंचायतीराज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के प्रयास से सिरोही-शिवगंज विधानसभा क्षेत्र के 20 राजकीय विद्यालयों में 41 विभिन्न कार्यों के लिए 499.34 लाख रुपये की स्वीकृति मिल गई है। यह स्वीकृति राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर द्वारा जारी की गई है।
राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने बताया कि इस राशि से सिरोही ब्लॉक के 10 विद्यालयों (राप्रावि, भीलो की ढाणी, नून-11.43 लाख, राउमावि, मामावली-26.37 लाख, राउमावि, राजपुरा-13.67 लाख, मगारावि, पाडीव-47.10 लाख, राउमावि, गोयली 47.10 लाख, रामावि, काकेन्द्रा-31.17 लाख, राउमावि, मण्डवारिया-15.93 लाख, राउमावि, नून-17.50 लाख, राबाउप्रावि, संस्कृत सिरोही-3.72 लाख एवं केजीबीवी, जावाल-21.65 लाख) मे अतिरिक्त कक्षाकक्ष, कलाकक्ष, कम्पयुटर कक्ष, पुस्तकालय, शौचालय-मूत्रालय, मरम्मत एवं रखरखाव हेतु विद्यालयवार कुल राशि 235.64 लाख तथा शिवगंज ब्लॉक के 10 विद्यालयों (राउप्रावि, देवों का वेरा-22.86 लाख, राउप्रावि, देवनगर- 11.43 लाख, मगारावि, पालडी एम-47.10 लाख, राउमावि, केराल 13.67 लाख, राउमावि, मनादर-13.67 लाख, राउमावि, मांडानी-13.67 लाख, राउमावि, खन्दरा-47.10 लाख, मगारावि, भीमगिरी बस्ती कैलाशनगर-13.67 लाख, राउमावि, राडबर-47.10 लाख एवं राउमावि, बागसीन 33.43 लाख) मे अतिरिक्त कक्षाकक्ष, कलाकक्ष, कम्पयुटर कक्ष, पुस्तकालय हेतु विद्यालयवार कुल राशि 263.70 लाख के विकास कार्य करवाये जायेंगे।
इसके अतिरिक्त पी.एम. श्री 2024-25 योजना के तहत मगारावि जावाल के लिए 37.68 लाख और राबाउमावि सिरोही के लिए 50.57 लाख रुपये के विकास कार्य किए जाएंगे। इसके साथ ही कालंद्री, लखमावा छोटा और गोडाना विद्यालयों में भी विकास कार्य प्रस्तावित हैं।
#सिरोही #शिवगंज। #ओटारामदेवासी