भुज-दिल्ली सराय रोहिल्ला-भुज का पिंडवाड़ा स्टेशन पर ठहराव
पिंडवाड़ा । भुज-दिल्ली सराय रोहिल्ला द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारंभ सहायक वाणिज्य प्रबंधक विवेकानंद शर्मा व अन्य रेल अधिकारियों कर्मचारियों की मौजूदगी में शुक्रवार रात 12.42 बजे से शुरू हो गया।
रेलवे ने यहां प्रायोगिक तौर पर आगामी आदेशों तक ठहराव शुरू किया है। गाड़ी संख्या 20983 भुज-दिल्ली सराय द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा इसके संचालन दिवसों पर पिण्डवाड़ा स्टेशन पर 12.42 बजे आगमन और 12.44 बजे प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 20984, दिल्ली सराय-भुज द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा इसके संचालन दिवसों पर पिण्डवाड़ा स्टेशन पर रात 1.50 बजे आगमन व रात 01.52 बजे प्रस्थान करेगी।