राज्य मंत्री ओटाराम देवासी के प्रयास से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नया जोगापुरा शिवगंज निवासी लापता जगत सिंह की जांच गृह विभाग को भिजवायी ।


राज्य मंत्री ओटाराम देवासी के प्रयास से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नया जोगापुरा शिवगंज निवासी लापता जगत सिंह की जांच गृह विभाग को भिजवायी ।

सिरोही 20 अगस्त।

पंचायती राज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलकर बताया कि नवंबर 2019 में नया जोगापूरा तहसील शिवगंज जिला सिरोही से जगत सिंह पुत्र भूरसिंह मुंबई से लापता हो गया था उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी लेकिन आज दिन तक उसका पता नहीं चल पाया है जिसकी सीबीआई से जांच करवाने का अनुरोध किया।

जिस पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग को यथोचित कार्यवाही के लिए भिजवाया। 

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि भूरसिंह राजपूत ने मंत्री ओटाराम देवासी को मिलकर अवगत कराया था कि उनका पुत्र जगतसिंह नवम्बर 2019 में मुंबई में दुकान से निकला था जिसके बाद उसका कोई पता नही चल पाया।

 जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसको लेकर परिवारजन ने सीबीआई से जांच कराने की मांग की। जिस पर राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने इस संबंध में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को 31जुलाई को पत्रांक 1594 देकर सीबीआई से जांच करवाने के लिए अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कार्यवाही के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग भिजवाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post