राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में राज्य में 'गिव अप' अभियान शुरू, सक्षम व्यक्ति स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना से अपना नाम हटवा सकता है ।

- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में राज्य में 'गिव अप' अभियान शुरू 

- सक्षम व्यक्ति स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना से अपना नाम हटवा सकता है ।

 

जयपुर, 13 अगस्त। प्रदेश में  राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा  'गिव अप' अभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत सक्षम व्यक्ति स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना से अपना नाम हटवा सकता है। 

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री  सुमित गोदारा ने इस सम्बंध में अपील की है कि सक्षम व्यक्ति समाज के गरीब भाई-बहिन व उनके परिवार के लिए योजना के लाभ को गिव अप कर गरीब कल्याण में अपनी भूमिका निभाएं।



मंत्री गोदारा ने बताया कि सक्षम होने की वजह से स्वयं अपना नाम हटवाएं ताकि गरीब, पात्र को उनके हिस्से का अन्न  मिल सके।  गरीब कल्याण की भावना को साकार करने के परिप्रेक्ष्य में गिव अप करने वाले के विरुद्ध किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जायेगी। गिव अप अभियान में स्वेच्छा से अपना योगदान देते हुए भागीदार बनकर भविष्य की कार्यवाही से बचें एवं आजादी के अमृतकाल में 'कोई भूखा ना सोए'  के राज्य सरकार के सपनों को साकार करें।

#गिव_अप_अभियान 

Post a Comment

Previous Post Next Post