श्री राम झरोखा मंदिर परिसर से होगा भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन
सिरोही -
देवनगरी सिरोही की पावनधरा पर विशाल कांवड़ यात्रा का आयोजन श्री राम झरोखा मंदिर परिसर से श्री राजराजेश्वर जी महादेव मंदिर तक कल होगा ।
कांवड़ यात्रा का आयोजन बड़े ही धूमधाम से होगा , जिसमें सैकड़ों संख्या में भक्तजन सम्मिलित होंगे ।