लोकप्रिय सांसद लुंबाराम चौधरी मिले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से बीमा पर लगने वाले 18 पर्सेंट जीएसटी को हटाने को लेकर की चर्चा

- सांसद लुंबाराम चौधरी मिले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से 

-  बीमा पर लगने वाले 18 पर्सेंट जीएसटी को हटाने को लेकर की चर्चा

दिल्ली, 6 अगस्त । जालोर सिरोही सांचौर सांसद लुंबाराम चौधरी ने मंगलवार को वितमंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की।

भाजपा संभाग सह मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि मुलाकात के दौरान सांसद चौधरी ने बीमा पर लगने वाले 18 पर्सेंट जीएसटी को हटाने को लेकर चर्चा की।
चौधरी ने बताया कि इस समय सरकार द्वारा जीवन बीमा और चिकित्‍सा बीमा प्रीमियम पर 18 प्रतिशत की दर पर जीएसटी लगाया जा रहा है । जीवन बीमा प्रीमियम पर जीएसटी लगाना जीवन की अनिश्चितताओं पर कर लगाने के बराबर है।

 जो व्यक्ति परिवार को सुरक्षा देने के लिए जीवन की अनिश्चितताओं के जोखिम को कवर करता है, उससे कवर खरीदने के लिए प्रीमियम पर जी एस टी नहीं लिया जाना चाहिए।

इसी प्रकार चिकित्सा बीमा प्रीमियम पर 18 प्रतिशत जीएसटी का लगाया जाना इस व्यवसाय खंड के विकास में बाधक साबित हो रहा है, जो सामाजिक रूप से आवश्यक है। यही नहीं, वर्तमान नियमों के अनुसार उचित सत्‍यापन के बाद यह वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए भी बोझिल हो जाएगा ।

जीवन तथा चिकित्सा बीमा प्रीमियम पर जीएसटी हटाने के सुझाव पर प्राथमिकता से विचार करें एवं जीवन बीमा तथा चिकित्‍सा बीमा प्रीमियम पर लगाए जाने वाले जी एस टी को हटाकर आम आदमी को राहत प्रदान करें । 


                          

Comments

Popular posts from this blog

जालौर -सिरोही - सांचोर लोक सभा क्षेत्र में नेशनल हाईवे से जोड़ने को लेकर सांसद चौधरी मिले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से

जन सुविधाओं को लेकर राष्ट्रपति से मिले सांसद लुंबाराम चौधरी