नया सानवाडा के ग्रामवासियों ने बिजली विभाग का जताया आभार।
नया सानवाडा । कस्बे के साँवलाजी मंदिर से शनिदेव मंदिर के बीच लगी केबल जगह जगह फोल्ड होने से आये दिन शॉर्ट सर्किट होने से बिजली गुल हो जाती थी बिजली गुल होने से गर्मी के समय लोगों का जीना मुश्किल हो जाता था , खास कर बुजुर्गों का बिना बिजली के रहना मुश्किल हो जाता था गांव के ही हकमाराम कुम्हार , विजय सिंह राणावत, रमेश टेलर ,हकमपुरी , मनोहर सिंह राणावत ,मोहन रावल ,गोविंद सोनी ने व सभी मोहल्ले के वासियो ने बिजली विभाग को लिखित में सूचना दी व आनलाइन शिकायत की व ग्राम पंचायत नया सानवाडा के सरपंच अलका रावल को बिजली विभाग के नाम लिखित एप्लिकेशन दी ।
इस पर सरपंच अलका रावल व ग्राम विकास अधिकारी नैनाराम लौहार ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग को फोन से संपर्क कर बरसात का मौसम व गर्मी को देखते हुए अधिकारी से बात कर जल्दी से जल्दी केबल डाल कर समस्या से निजात दिलाने को कहा
इस पर पिंडवाड़ा बिजली विभाग ने समस्या को देखते हुए साँवलाजी मंदिर से छगनलाल कुम्हार के आगे लगे पोल तक केबल डाल कर बार - बार हो रहे शॉर्ट सर्किट से बिजली गुल हो जाती थी उससे निजात दिलाई।
लाईन मैन दिनेश मेघवाल ने कहा कि छगनलाल कुम्हार के घर से शनिदेव मंदिर तक बाकी रही केबल भी जल्दी से जल्दी डाल कर आगे की समस्या को खत्म कर देगे इस दौरान ग्रामवासियों व सरपंच ने बिजली विभाग का जताया आभार जताया।