मीरपुर विद्यालय में अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण व निशुल्कः पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयः मीरपुर में वृक्षारोपण व निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण का कार्यक्रम रखा गया।
इस मौके पर अतिथियों के रूप मे पेराज राम रेबारी, लक्ष्मण राम रेबारी, भैरा राम रेबारी मौजुद रहे।
प्रधानाचार्य गोविन्द राम आर्य, कार्यक्रम प्रभारी महेन्द्र कुमार जीनगर, सहयोग कर्ता के रूप में नरेन्द्र सिंह व दीपिका सिंह व. आ. व. पुस्तक प्रभारी सुमित्रा कुमारी सेवदा, करिश्मा राठौड़, श्रीमती निर्मला लुखा, उषा कुंवर , मीनाक्षी उदानिया, प्रेमलता शर्मा ने वृक्षारोपण से होने वाले लाभों को विद्याथियों से साझा किया।
इस मौके पर सभी अतिथियों के द्वारा वृक्षारोपण व निशुल्कः निशुल्कः पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया। व विद्याथियों को शिक्षा से होने वाले लाभ की जानकारी दी गयी।