सांसद लुंबाराम चौधरी ने केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात , सिरोही जिला मुख्यालय को रेलवे से जोड़ने की मांग की

- सांसद लुंबाराम चौधरी ने रेलवे केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात 

-लोकसभा क्षेत्र में ट्रेनों की ठहराव एवं सिरोही जिला केंद्र को ट्रेन से जोड़ने पर की चर्चा

दिल्ली,4 जुलाई। जालौर सिरोही  सांचौर सांसद लुंबाराम चौधरी ने बुधवार को केंद्रीय  रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर लोकसभा क्षेत्र में ट्रेनों के ठहराव एवं सिरोही को ट्रेन से जोड़ने के लिए विस्तृत रूप से चर्चा  कर ज्ञापन दिया।

सांसद चौधरी ने बताया कि सिरोही जिला केन्द्र आजादी के 75 वर्षों के बाद भी रेलवे नेटवर्क से नहीं जुड पाया हैं। सिरोहीवासियों को आज तक रेलवे नेटवर्क से जुड़ने का इंतजार है , सिरोही जिला केन्द्र को रेलवे नेटवर्क से जोड़ा जाए , सिरोही जिला केन्द्र को रेलवे नेटवर्क से जोडने के लिए पूर्व में एक बार सर्वे कार्य भी हो चुका है जिसके तहत सिरोही को जालोर से रेललाईन से जोड़े जाने का प्रस्ताव था। लेकिन आज तक यह योजना मुर्तरूप नहीं ले पायी है। सिरोही जिला केन्द्र को मारवाड़ बागरा और पिण्डवारा के मार्ग से रेलवे नेटवर्क से जोड़ा जाएं।


भाजपा संभाग सह मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि चौधरी ने मांग की है की मारवाड जं से पालनपुर के मध्य नई दैनिक पैसंजर/डी एम यू ट्रेन प्रारंभ किया जाए,सिरोही जिला में स्थित पिण्डवाडा तहसील के अधिकतम पंचायत में 100 प्रतिशत भील , गरासिया और मीना जनजाति निवास करती है यहाँ के जनजाति दुर्गम क्षेत्र में निवासरत होने के कारण शिक्षा यातायात संचार के आधारभूत संरचनाओ का अभाव है ,पिंडवाडा को TSP क्षेत्र घोषित किया गया है इस क्षेत्र में मजदूर सिलिकोसिया बीमारी से पीडित है। यहाँ प्रत्येक दिन हजारो की संख्या में मजदूर अपना इलाज कराने पालनपुर निजी गाडियो से जाते हैं  मरीजो के लिए सड़क मार्ग बहुत महंगा एवं असुविधाजनक होता है।
पिंडवाडा रेलवे स्टेशन पर आश्रम एक्सप्रेस (12915/12916), गरीबरथ एक्सप्रेस (12215/12216), का ठहराव दिया जाए

पिण्डवाडा मार्बल पत्थर मंदिर निर्माण शिल्प कला की वजह से 'शिल्प कला हब' के नाम से विश्व विख्यात है । इस क्षेत्र में दो बड़े सिमेंट प्लांट है। माल ढुलाई से हर वर्ष करोडो रूपये की आय अजमेर रेल मण्डल को हो रही है। इन प्लांटो में हजारो श्रमिक कर्मचारीगण कार्यरत है जो भारत के विभिन्न राज्यों से है, परन्तु दूर दराज से आने वाले इन यात्रियो को महत्वपूर्ण ट्रेनो की स्टोपेज नही होने के कारण यहाँ के यात्रियों और ग्रामीणों को काफी परेशनियों का सामना करना पडता है।

स्वरूपगंज रेलवे स्टेशन पर हरिद्वार मेल (19105/19106) का ठहराव दिया जाए , जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन न० 22663/22664 को दैनिक किया जाए।
सांसद चौधरी ने बताया कि मेरे संसदीय क्षेत्र जालौर सिरोही सांचौर के लगभग सात लाख लोग दक्षिण भारत के विभिन्न शहरो में रहते है, तथा अपने व्यवसाय के सिलसिले मे इन लोगो का बंगलुरू चेन्नई दावनगिरि कोयम्बटुर हुबली ईरोड हैदराबाद आना जाना रहता है। परन्तु इन प्रवासियो के लिए सीधी रेल सेवा नही होनें से अनेक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता इसलिए वर्तमान में जालोर को रेल सेवा से जोड़ा जाए ।

बेंगलोरु से जोधपुर वाया समदडी भीलडी ख) हैदराबाद से जोधपुर वाया समदडी भीलडी ग) कोयम्बटुर से जोधपुर वाया समदडी भीलडी,चेन्नइ से जोधपुर वाया समदडी भीलडी, नवजीवन एक्सप्रेस 12655/12656 का विस्तार जोधपर (वाया समदडी भीलडी) तक किया जाए , नवजीवन एक्सप्रेस का विस्तार जोधपुर तक किया जाए।

गांधीधाम से दिल्ली वाया जालोर (समदडी भीलडी) नई ट्रेन प्रारंभ किया जाए,दिल्ली सरायरोहिला से जोधपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस (22481/22482) को मीलडी जं० तक विस्तार किया जाए, बाडमेर यश्वंतपुर एसी एक्सप्रेस 14805/14806 को सप्ताह में सातो दिन चलाया जाए।


केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सभी मुद्दों को गभीरता से लेते हुए सांसद चौधरी को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए आश्वस्त किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post