जन सुविधाओं को लेकर राष्ट्रपति से मिले सांसद लुंबाराम चौधरी

चौधरी जन सुविधा को लेकर मिले राष्ट्रपति से 


दिल्ली,3 जुलाई ।  जालौर सिरोही सांचौर सांसद लुंबाराम चौधरी ने लोकसभा क्षेत्र में जन सुविधाओ को लेकर आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।

सांसद लुंबाराम चौधरी ने जालोर लोकसभा क्षेत्र में जन सुविधा को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की , मुलाकात के दौरान चौधरी ने लोकसभा में जन सुविधा के लिए  सुखा प्रभावित क्षेत्र जालोर सिरोही को माही एवं कडाणा बांध का पानी उपलब्ध करवाना एवम् उड़ान योजना के अंतर्गत सिरोही स्थित मानपुर हवाई पटटी से वायु सेवा शुरू करवाने के लिए विस्तृत रूप से चर्चा की। 

भाजपा संभाग सह मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि चौधरी ने पानी के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन देकर बताया कि खोसला कमेटी की रिपोर्ट 01.09.1965 के अनुसार गुजरात राजस्थान बोर्डर पर कडाणा बांध बनाना प्रस्तावित किया गया। तत्पश्चात 01.10. 1966 को राजस्थान एवं गुजरात राज्य के बीच माही जल बंटवारा समझौता के तहत कडाणा बांध का निमार्ण हुआ जिसमें पैरा सं0-1 में वर्णित है जब गुजरात में (खेडा जिला ) नर्मदा से सिंचित होगा तब कडाणा बांध के पानी का 2/3 भाग राजस्थान का तथा 1/3 भाग गुजरात का होगा। यह पानी हाई लेवन नहर के माध्यम से जालोर सिरोही को दिया जायेगा ।

 चौधरी ने लोकसभा क्षेत्र में वायुसेवा शुरू करने के लिए बताया कि सिरोही जिला नीति आयोग के आकांक्षी जिला के अंतर्गत चयनित है तथा पिंडवाडा तहसील TSP क्षेत्र अंतर्गत चयनित है तथा शक्ति पीठ अम्बा जी माता मंदीर आबू रोड से मात्र 20 कि०मी० दूरी पर स्थित है। अम्बाजी में देशभर से लगभग पाँच से छः लाख की संख्या में भक्तगण यहाँ माँ की पुजा अर्चना हेतु आते है। यहाँ सात औद्योगिक क्षेत्र आबु रोड, अम्बाजी, मंडार, स्वरूपगंज शिवगंज सिरोही और पिंडवाडा है। अल्ट्राटेक सिमेंट, लक्ष्मी सिमेंट, तिरूपति फाइबर, गुजरात केबल आदि आठ बड़ी 12 मध्यम 2982 लघु उद्योग स्थापित हैं। 71 कि०मी० की दूरी पर राजस्थान का ग्रेनाइट नगरी के रूप में प्रसिद्ध जालोर जिला जिसमें जालोर, भीनमाल सांचौर, रानीवाडा सायला व आहोर शहर के रूप में विकसित है।

 जालोर में 700 से अधिक ग्रेनाइट इकाइयां हैं। यहाँ से मार्बल और ग्रेनाइट का पुरे विश्व में निर्यात होता है।
भाजपा संभाग सह मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दोनों मांगे पूरी करने के लिए  चौधरी को आश्वस्त किया।


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करते सांसद लुंबाराम चौधरी 

Comments

Popular posts from this blog

लोकप्रिय सांसद लुंबाराम चौधरी मिले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से बीमा पर लगने वाले 18 पर्सेंट जीएसटी को हटाने को लेकर की चर्चा

जालौर -सिरोही - सांचोर लोक सभा क्षेत्र में नेशनल हाईवे से जोड़ने को लेकर सांसद चौधरी मिले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से