वेलांगरी में निःशुल्क नोट बुक वितरण कार्यक्रम सांसद लुंबाराम चौधरी के आतिथ्य मे हुआ सम्पन्न

-भामाशाह के द्वारा विद्यालय में निःशुल्क नोट बुक वितरण की गई।

-सांसद लुम्बाराम चौधरी के द्वारा विद्यालय में किया वृक्षारोपण

वेलांगरी । स्थानीय कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को सांसद लुम्बाराम चौधरी ,सरपंच कवली देवी देवासी, भाजपा मंडल अध्यक्ष कुंपाराम देवासी, ठा लाबुसिंह देवड़ा, जब्बरसिंह देवड़ा बालदा ,शंकरलाल मीणा कार्यवाहक संस्था प्रधान के आतिथ्य में स्थानीय विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण एवम भामाशाह हसमुख संघवी के माता के प्रथम पुण्यतिथि निमित्त कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के छात्रों को निःशुल्क नोट बुक एवम पेन वितरण किया। कार्यक्रम में माँ सरस्वती के तस्वीर समक्ष दीप प्रज्वलन कर शुरुआत की गई।

सांसद चौधरी ने उपस्थित लोगों को पर्यावरण को लेकर जानकारी देते हुए अपने खेत खलिहान एवं आसपास में अधिकाधिक वृक्षारोपण करने की अपील की गई। चौधरी ने भामाशाह संघवी को विद्यालय विकास में योगदान देने  पर आभार प्रकट किया ।

विदित रहे कि भामाशाह संघवी के द्वारा विद्यालय में छात्रों के बैठने हेतु  सौ टेबल एवम बेन्स की  सुविधा गत वर्ष में भी की गई थी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जोशना बेन संघवी, साहील संघवी, हेतल संघवी, विजय सिंह सोलंकी वार्ड पंच, लालाराम छिपा एस एम सी अध्यक्ष, भरत सिंह ,भीमसिंह  राठौड़,आनन्द सिंह देवड़ा,भंवरलाल माली,चुन्नीलाल राणावत, सुरेंद्र सिंह सोलंकी बाबूलाल माली  सहित शिक्षकों के साथ कई ग्रामीण उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post