प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे ऐतिहासिक कार्यकाल का स्वर्णिम बजट है : मंत्री ओटाराम देवासी



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे ऐतिहासिक कार्यकाल का स्वर्णिम बजट है : मंत्री ओटाराम देवासी

सिरोही 23 जुलाई।

पंचायती राज मंत्री ओटाराम देवासी बताया कि केंद्रीय बजट में राजस्थान को नया इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट देने की घोषणा की गई है। इसमें जोधपुर, पाली, मारवाड़ इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है। राजस्थान को केंद्र के टैक्स में हिस्सेदारी से 7 हजार करोड़ रुपए ज्यादा मिलेंगे। सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटने से जयपुर के जेम्स एंड ज्वेलरी कारोबार को फायदा होगा।
कृषि क्षेत्र में राजस्थान दाल का बड़ा उत्पादक है। बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दलहन और तिलहन के लिए नए मिशन की घोषणा की है। इन फसलों के उत्पादन, भंडारण और मार्केटिंग के लिए विशेष प्रयास करने का ऐलान किया। इसका बड़ा फायदा राजस्थान को मिलेगा। 
5 साल में 20 लाख युवाओं को स्किल ट्रेनिंग देने की योजना शुरू करने की घोषणा भी की है। इससे प्रदेश के युवाओं को भी फायदा मिलेगा। मंत्री ओटाराम देवासी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे ऐतिहासिक कार्यकाल का स्वर्णिम बजट है जिसमे जिसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है।  किसान पशुपालक, कर्मचारी, ग्रामीण व शहरी विकास के लिए विशेष ध्यान दिया गया है।


--------------------
विकसित, समृद्ध, सशक्त एवं खुशहाल देश बनाने वाला बजट : कोठारी

भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश कोठारी ने बजट की सराहना करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल वाली सरकार में वित्त मंत्री सीतारमन ने बजट पेश किया। जिसमे  'गरीब', 'महिलाएं', 'युवा' और 'अन्नदाता' पर ध्यान केंद्रित किया है। अन्नदाता के लिए एक महीना पहले सभी मुख्य फसलों के लिए उच्चतर न्यूनतम समर्थन मूल्यों की घोषणा करके लागत पर कम से कम 50 प्रतिशत मार्जिन देने का वायदा पूरा किया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 वर्ष की अवधि के लिए बढ़ा दिया गया है, जिससे 80 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ होगा। कोटबरी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने  शिक्षा, रोजगार और कौशल प्रशिक्षण के लिए 1.48 लाख करोड़ रूपए का प्रावधान रखा है। 
जिला अध्यक्ष कोठारी ने बताया कि अंतरिम बजट में की गई घोषणा के अनुरूप, एक करोड़ घरों को प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्राप्त करने में सक्षम बनाने हेतु रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने के लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का शुभारंभ किया गया है। 

-----------------

यह बजट देश को समृद्धि देने वाला, मिडिल क्लास को नई शक्ति वाला है :  खत्री

भाजपा जिला मीडिया प्रवक्ता रोहित खत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह देश को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला बजट है। बीते 10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी से निकले हैं। नौजवानों को अनगिनत नए अवसर देने वाला बजट है। इस बजट से शिक्षा को नई स्केल मिलेगी। यह मिडिल क्लास को नई ताकत देने वाला बजट है। यह जनजातीय समाज, दलित को मजबूत करने की योजना से आया है। इससे महिलाओं की आर्थिक साझेदारी सुनिश्चित होगी। बजट में मैन्यूफैक्चरिंग पर भी बल है, इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी बल है। लोगों को इनकम टैक्स में भी राहत दी गई। बजट में कस्टम ड्यूटी घटा से मोबाइल फोन और सोना-चांदी सस्ते होंगे है। खत्री ने बताया कि भारत का आर्थिक विकास एक उत्कृष्ट उदाहरण बना हुआ है और आने वाले वर्षों में भारत इसी प्रकार प्रगति की राह पर अग्रसर रहेगा। 


________________________

विकसित भारत का लोक कल्याणकारी बजट

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में आदरणीया केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण  द्वारा प्रस्तुत किये गए केंद्रीय बजट 'विकसित भारत' की परिकल्पना, अंत्योदय के प्रति दृढ़ संकल्प, एवं 'नए भारत' को वैश्विक विकास का अग्रदूत बनाने का 'रोड मैप' है।

नए भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का मार्ग प्रशस्त करते इस लोक कल्याणकारी, विकासोन्मुख तथा सर्वसमावेशी बजट है।


Post a Comment

Previous Post Next Post