आत्मनिर्भर भारत के लिए है और अर्थव्यवस्था को इस बजट से मजबूती मिलेगी-सांसद लुंबाराम चौधरी
सिरोही,10 जुलाई।जालोर सिरोही सांचौर सांसद लुंबाराम चौधरी ने राजस्थान की भजनलाल लाल सरकार के पहले बजट को आत्मनिर्भर भारत और अर्थव्यवस्था को इस बजट से मजबूती करार दिया।
भाजपा संभाग सह मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी की ओर से आज राजस्थान के विकास को लेकर बजट प्रस्तुत किया गया। इस बजट को लेकर जालौर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने बताया कि इस बजट में सभी वर्गों का और सभी जिलों का विशेष ध्यान रखा गया। इस बजट से पर्यटन के क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे और राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। प्रदेश में राजस्थान पर्यटन विकास बोर्ड का गठन होगा।
वही जालोर सिरोही सांचौर जिले को भी इस बजट से विशेष लाभ मिलेगा जिले के पिंडवाड़ा क्षेत्र में बस स्टैंड पर कार्य होगा और उसे विकसित किया जाएगा, इसके अलावा 7 करोड़ की अधिक से अधिक की लागत से किवरली पांडुरी पुल का निर्माण करवाया जाएगा। पिंडवाड़ा आबू विधानसभा क्षेत्र में देलदर से टाकिया तक 25 करोड़ की लागत से 12 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। इसके अलावा जवाई पुलिया को भी इस बजट में स्थान दिया गया है और उसका 20 करोड़ की लागत से जीर्णोद्वार किया जाएगा। वही जालौर से झालावाड़ तक नया हाईवे का निर्माण किया जाएगा जिससे यातायात और सुगम होगा। आज प्रस्तुत किए गए इस बजट से राजस्थान के प्रत्येक जिले को और हर वर्ग को लाभ मिलेगा । किसानों के लिए भी इस बजट में विशेष ध्यान रखा गया है। इस बजट से जहां प्रदेश का विकास होगा वही प्रदेशवासियों को भी इससे लाभ पहुंचेगा।