सद्गुरु मोहनचाचा का गुरुपूजन कार्यक्रम 21 जुलाई को अहमदाबाद में-दवे
------------------------------------------------------
सिरोही - शांतिकूँज आश्रम माउंट आबू के संस्थापक परम पूज्य सदगुरू श्री श्री 1008 मोहन चाचाजी का गुरुपूर्णिमा निमित्त गुरु पूजन कार्यक्रम आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा रविवार दिनांक 21-07-2024 को खाडिया चार रास्ता, नवा दरवाजा रोड,अहमदाबाद स्थित आश्रम में हर्षोल्लास के साथ मनाया जायगा।
आश्रम के प्रधान आचार्य प्रदीप दवे ने बताया कि गुरुपूर्णिमा निमित्त कईं धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
कार्यक्रम में राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र सहित कईं राज्यों के श्रद्धालु भाग लेंगे। कार्यक्रम को लेकर जोरदार तैयारियां चल रहीं है।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डाॅ. निकूँज भाई, डाॅ. नंदाबेन, महेश भाई, गोपाल भाई, डाॅ. उमेश भाई, श्वेतांग भाई, भरत भाई, हेमंत भाई, टी.वी.एंकर रुपल बेन, नेहल बेन, विनोद भाई सहित कईं अनुयायी जुटे हुए हैं। सभी कार्यक्रम प्रधान आचार्य के सानिध्य में होंगे।